Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शपथ लेते ही ट्रंप ने की इमरजेंसी की घोषणा, क्या है ड्रिल बेबी ड्रिल, कैसे SLB कंपनी को होगा फायदा?

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 12:02 AM (IST)

    ट्रंप ने शपथ ग्रहण के बाद कहा कि मुद्रास्फीति संकट बड़े पैमाने पर अतिव्यय और ऊर्जा की बढ़ती कीमतों की वजह से हुआ है। इसके बाद उन्होंने कहा कि आज मैं एक राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल की घोषणा करुंगा। हम ड्रिल बेबी ड्रिल करेंगे। इसकी मदद से अमेरिका घरेलू स्तर पर जीवाश्म ईंधन का उत्पादन बढ़ाएगा। इससे कीमतों को कम करने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि वे तुरंत राष्ट्रीय ऊर्जा आपातकाल घोषित करेंगे। उन्होंने रणनीतिक भंडार भरने और अमेरिकी ऊर्जा को पूरी दुनिया में निर्यात करने का वादा किया। शपथ ग्रहण के बाद अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि हम फिर से एक समृद्ध राष्ट्र बनेंगे। यह हमारे पैरों के नीचे मौजूद तरल सोना है जो ऐसा करने में मदद करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ड्रिल बेबी ड्रिल?

    'ड्रिल बेबी ड्रिल' चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप का सबसे लोकप्रिय नारा रहा है। ट्रंप ने इस नारे के माध्यम से बताया कि वह अमेरिका में जीवाश्म ईंधन के उत्पादन को बढ़ावा देंगे। वहीं अमेरिक के कार्बन उत्सर्जन को कम करने फैसले को पलटेंगे।

    ट्रंप अहम अंतरराष्ट्रीय जलवायु समझौतों से बाहर निकालने और ग्रीन एनर्जी पर कम खर्च करने की योजना पर जुटे हैं। उन्होंने देश में ईंधन की ड्रिलिंग तेज करने का वादा किया है। ट्रंप जीवाश्म ईंधन को तरल सोना कहते हैं।

    ऊर्जा उत्पादन पर ट्रंप का जोर

    डोनाल्ड ट्रंप ने जीवाश्म ईंधन के मुखर समर्थक क्रिस राइट को ऊर्जा सचिव बनाया है। 60 वर्षीय राइट का कहना है कि पिछले सरकारों ने ऊर्जा को एक विशाल राष्ट्रीय परिसंपत्ति के बजाय एक दायित्व के रूप में देखा है। राइट ने कहा कि विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए हमें वाणिज्यिक परमाणु और तरलीकृत प्राकृतिक गैस समेत ऊर्जा उत्पादन का विस्तार करना चाहिए।

    राइट का रुख जो बाइडन प्रशासन के खिलाफ है। बाइडन प्रशासन ने भूमि ड्रिलिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं ट्रंप का कहना है कि ईंधन के उत्पादन से कीमतों में कमी आएगी।

    ऊर्जा क्षेत्र में एसएलबी की बढ़ेगी धाक

    ट्रंप की इस ऊर्जा नीति का लाभ अमेरिका कंपनी एसएलबी को मिल सकता है। शुक्रवार को भी कंपनी के शेयर में 6 फीसदी का इजाफा हुआ। यह इजाफा कंपनी के ड्रिलिंग उपकरण और प्रौद्योगिकी की मजबूत मांग की वजह से हुई है। कंपनी का अपने भविष्य में विश्वास इसके लाभांश वृद्धि और 2.3 बिलियन डॉलर के स्टॉक बायबैक कार्यक्रम की घोषणा से प्रदर्शित होता है।

    एएलबी कंपनी 100 से अधिक देशों में फैली है। तेल और गैस उद्योग की सबसे बड़ी सेवा प्रदाता है। 2025 में यह और बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। कंपनी का तकनीकी नेतृत्व और वैश्विक स्तर इसे संभावित अमेरिकी ऊर्जा नीति बदलावों का लाभ उठाने के इच्छुक निवेशकों के लिए एक आकर्षक केंद्र बनाता है। जैसे-जैसे अमेरिका अधिक आक्रामक रूप से घरेलू उत्पादन बढ़ाएगा। वैसे एसएलबी व्यापक क्षमता के साथ अहम भूमिका को निभाने के लिए खुद को तैयार कर रही है।

    यह भी पढ़ें: चीन, कनाडा और मैक्सिको पर तुरंत टैरिफ नहीं लगाएंगे ट्रंप, आज जारी करेंगे जांच का आदेश


    यह भी पढ़ें: 'हम साथ मिलकर करेंगे काम', पीएम मोदी ने राष्ट्रपित ट्रंप को दी बधाई; बोले- दुनिया को देंगे बेहतर भविष्य