Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: पश्चिम बंगाल के मालदा में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, सुवेंदु अधिकारी ने की NIA जांच की मांग

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Tue, 03 Jan 2023 08:48 AM (IST)

    पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। इस पत्थरबाजी में वंदे भारत एक्सप्रेस की खिड़की के शीशे टूट गए हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इस मामले में NIA जांच की मांग की है।

    Hero Image
    Vande Bharat: पश्चिम बंगाल के मालदा में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव (फोटो एएनआइ)

    कोलकाता, ऑनलाइन डेस्क। पश्चिम बंगाल में हाल ही में शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर मालदा के कुमारगंज स्टेशन के पास कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया। इस पत्थरबाजी में वंदे भारत एक्सप्रेस की खिड़की के शीशे टूट गए हैं। फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि रात के अंधेरे में किन लोगों ने वंदे भारत को निशाना बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय रेलवे ने बताया कि रेलवे अधिनियम की धारा 154 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पथराव में मुख्य दरवाजे का एक शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। कोई यात्री घायल नहीं हुआ। इस वजह से ट्रेन लेट नहीं हुई।

    सुवेंदु अधिकारी ने की NIA जांच की मांग

    वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुई पत्थरबाजी के बाद पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने इस मामले में NIA जांच की मांग की है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत के गौरव वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव। क्या यह उद्घाटन के दिन 'जय श्री राम' के नारों का बदला है। मैं पीएमओ और रेल मंत्रालय से NIA को जांच सौंपने का आग्रह करता हूं। जो भी इस घटना में शामिल हैं, उन अपराधियों को दंडित किया जाए।

    पीएम मोदी ने 30 दिसंबर को दी थी सौगात

    बता दें कि बीते साल 30 दिसंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच देश की सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई थी। वंदे भारत ट्रेन लगभग 550 किमी की दूरी तय करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच केवल तीन स्टॉपेज हैं, ये ट्रेन लगभग अपने गंतव्य तक पहुंचने में साढ़े सात घंटे से थोड़ा अधिक समय लेती है।

    2022 में उत्तर से दक्षिण तक फैला Vande Bharat Express का नेटवर्क, सुविधाओं में हवाईजहाज से कम नहीं है ये ट्रेन

    Howrah और New Jalpaiguri के बीच शुरू हुई Vande Bharat, 564 किलोमीटर के लिए चुकाना होगा इतना किराया