Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2022 में उत्तर से दक्षिण तक फैला Vande Bharat Express का नेटवर्क, सुविधाओं में हवाईजहाज से कम नहीं है ये ट्रेन

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sat, 31 Dec 2022 05:15 PM (IST)

    Vande Bharat Express Fare and Routes 2022 में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नेटवर्क में काफी विस्तार देखने को मिला है। इस साल गांधीनगर- मुंबई दिल्ली-ऊना चेन्नई-मैसूर बिलासपुर- नागपुर और हावड़ा- नई जलपाईगुड़ी जैसे रूट्स पर ट्रेन को शुरु किया गया है।

    Hero Image
    Vande Bharat Express train routes and fare (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। 2022 भारतीय रेलवे के लिए काफी स्पेशल रहा। इस साल रेलवे की ओर से सेवाओं को बेहतर करने के काफी प्रायस किए गए हैं और रेलवे की कोशिश रही कि न्यूनतम दामों पर यात्रियों को सबसे उत्तम सेवाएं दी जाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 में रेलवे ने बेहतर सेवा उपलब्ध करने के लिए वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया गया था, जिसका इस साल काफी विस्तार देखने को मिला और अब देश में उत्तर से लेकर दक्षिण तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं।

    2.5 गुना बढ़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नेटवर्क

    2022 में सितंबर में गांधीनगर- मुंबई, अक्टूबर में दिल्ली-ऊना, नवंबर में चेन्नई-मैसूर, दिसंबर में बिलासपुर- नागपुर और हावड़ा- नई जलपाईगुड़ी में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई है। इससे पहले देश में केवल दिल्ली- वाराणसी के बीच पहली और अक्टूबर में दिल्ली- कटरा के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई थी।

    वंदे भारत ट्रेन की खासियत

    वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कई मामलों में देश की अन्य प्रीमियम ट्रेनों जैसे राजधानी और शताब्दी से खास है। ट्रेन पूरी तरह से एसी है और इसमें 16 कोच हैं। यह ट्रेन सेल्प प्रोपेल्ड इंजन पर चलती है। यह अन्य ट्रेन काफी तेज भी है और 100 किलोमीटर की रफ्तार भी 52 सेकंड पकड़ लेती है। ट्रेन का एसी भी काफी किफायती है। ट्रेन में ऑनबोर्ड वाई-फाई और जीपीएस आधारित उन्नत यात्री सूचना प्रणाली उपलब्ध कराई जाती है। सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें कोई यात्री बीच में नहीं चढ़ सकता है। ट्रेन के दरवाजे तभी खुलते हैं, जब गाड़ी पूरी तरह से रुक जाती है।

    वंदे भारत एक्सप्रेस सभी रूट्स का किराया

    • दिल्ली से वाराणसी: 1,805 रुपये (चेयर कार) और 3,355 रुपये (एक्जीक्यूटिव कार)
    • दिल्ली से कटरा: 1,665 रुपये (चेयर कार) और 3,055 रुपये (एक्जीक्यूटिव कार)
    • गांधीनगर से मुंबई: 1,420 रुपये (चेयर कार) और 2,630 रुपये (एक्जीक्यूटिव कार)
    • दिल्ली से ऊना: 1030 रुपये (चेयर कार) और 1,950 रुपये (एक्जीक्यूटिव कार)
    • चेन्नई से मैसूर: 1,200 रुपये (चेयर कार) और 2,295 रुपये (एक्जीक्यूटिव कार)
    • बिलासपुर से नागपुर: 1,075 रुपये (चेयर कार) और 2,045 रुपये (एक्जीक्यूटिव कार)
    • कोलकाता- नई जलपाईगुडी- 1565 रुपये (चेयर कार) और 2825 रुपये (एक्जीक्यूटिव कार)

    ये भी पढ़ें-

    Post Office की इन स्कीम में अब होगी पहले से अधिक कमाई, मिलेगा इतना ब्याज

    New Year 2023: Credit card से लेकर कोरोना टेस्टिंग तक कल से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर