Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल STF को मिली बड़ी सफलता, 1.5 करोड़ की प्रतिबंधित सिरप बरामद; तीन तस्कर भी गिरफ्तार

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 06:51 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने प्रतिबंधित सिरप की बड़ी खेप बरामद की है। दो ट्रकों में 19 हजार 400 बोतल प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप भरी थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह खेप उत्तर प्रदेश से लाई गई थी। तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक सिरप की यह खेप नदिया जिले से तस्करी करके बांग्लादेश भेजी जानी थी।

    Hero Image
    बंगाल पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया। ( सांकेतिक फोटो )

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बांग्लादेश की सीमा से सटे नदिया जिले में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया।

    यहां एसटीएफ ने करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप की बड़ी खेप जब्त की। सिरप को तस्करी करके पड़ोसी देश भेजा जाना था। एसटीएफ ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

    दो ट्रकों में थी कप सिरप की खेप

    एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को एसटीएफ टीम ने एक खुफिया सूचना पर उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव के गनरापोटा बाजार में छापा मारा और एक व्यक्ति को पकड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसकी जानकारी के आधार पर टीम ने नदिया जिले के चाकदा के सिंगेर बागान इलाके में तलाशाी अभियान चलाकर दो ट्रकों की तलाशी में 19 हजार 400 बोतल प्रतिबंधित फेंसेडिल कफ सिरप बरामद की।

    यहां के रहने वाले तीनों आरोपित

    दोनों ट्रकों को भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों की पहचान झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले सुनील तिवारी (38),बिहार के गया निवासी गुड्डू कुमार (19) और बंगाल के उत्तर 24 परगना के रहने वाले हरे कृष्ण राय (58) के तौर पर हुई है।

    उत्तर प्रदेश से लाई गई थी खेप

    एसटीएफ अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपित एक अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह से जुड़े हैं। फेंसिडिल की यह खेप उत्तर प्रदेश से लाई गई थी। यहां से तस्करी के माध्यम से इसे बांग्लादेश भेजा जाना था।

    पुलिस ने घटना के संबंध में एनडीपीएस अधिनियम के तहत चाकदाह थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसटीएफ के अधिकारी इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाशी में जुटे हैं। एसटीएफ एसपी ने दावा किया कि यह ऑपरेशन नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता है।

    यह भी पढ़ें: कौन हैं रिंकू सिंह की होने वाली दुल्‍हनिया Priya Saroj? BJP के कद्दावर नेता को हराकर बनीं सांसद; विरासत में मिली है राजनीति

    यह भी पढ़ें: भारत 18 जनवरी को करेगा चैंपियंस ट्रॉफी टीम का एलान, अजीत अगरकर और रोहित शर्मा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

    comedy show banner
    comedy show banner