Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए होगा भारतीय टीम का एलान, अजीत अगरकर-रोह‍ित शर्मा करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 07:07 PM (IST)

    बीसीसीआई शनिवार को दोपहर 12ः30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इसमें चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान होगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा और अजीत अगरकर हिस्सा लेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजीत अगरकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बनाई गई रणनीति और हाल ही में उठे ड्रेसिंग रूम विवाद पर अपनी राय दे सकते हैं।

    Hero Image
    शनिवार को घोषित होगी भारतीय टीम। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 18 जनवरी को आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा करेगा। टीम का एलान चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की अगुआई में 12ः30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की जाएगी, जिसमें वह चुने गए खिलाड़ियों और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए बनाई गई रणनीतियों के बारे में जानकारी देंगे। रोहित शर्मा भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का भी एलान किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें चार के दो ग्रुप में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल तक 12 ग्रुप-स्टेज मैच होंगे। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला, 23 फरवरी को दुबई में होना है। अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो दुबई फाइनल की मेजबानी भी करेगा।

    23 फरवरी को है पाकिस्तान से मुकाबला

    भारत के ग्रुप चरण की शुरुआत 23 फरवरी को होगी। उसके बाद 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेला है। टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा और 8 मार्च को फाइनल में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान दो मात्र टीमें हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीमों की घोषणा नहीं की है। बीसीसीआई की ओर से यह देरी कथित तौर पर जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की फिटनेस को लेकर चिंताओं के कारण हुई है।

    बुमराह हैं चोटिल

    गौरतलब हो कि बुमराह को हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच में पीठ में चोट लगी थी। सिडनी में टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल होने के बाद बुमराह को स्कैन के लिए ले जाया गया। हालांकि, बीसीसीआई ने उनकी चोट की गंभीरता की पुष्टि नहीं की, लेकिन बुमराह ने मैच में आगे गेंदबाजी नहीं की, जिसमें भारत छह विकेट से हार गया।

    करुण नायर पर होगी निगाह

    यह देखना भी दिलचस्प होगा कि सीनियर चयन समिति विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे करुण नायर को चुनेगी या नहीं। नायर ने सात पारियों में पांच शतकों के साथ 752 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि प्रीमियर घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट का फाइनल शनिवार को है, जो टीम की घोषणा से टकराता है। नायर अपनी पूर्व टीम कर्नाटक के खिलाफ फाइनल में विदर्भ की अगुआई करेंगे।

    यह भी पढे़ं- Champions Trophy 2025: 8 साल का इंतजार होगा खत्म, 6 टीमों ने घोषित कर दी है अपनी टीम; 2 देश के स्क्वाड का एलान बाकी