Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता बनर्जी के वोटर लिस्ट में धांधली वाले आरोप पर EC का जवाब, कांग्रेस ने भी TMC पर साधा निशाना

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 05:36 PM (IST)

    बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के वोटर धांधली वाले बयान पर राजनीति तेज हो गई है। सीएम ममता के बयान को पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने खारिज किया है। बंगाल के सीईओ ने इस संबंध में एक बयान सोशल मीडिया पर जारी किया है। सीएम ममता के बयान पर कांग्रेस ने भी निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि टीएमसी खुद फर्जी वोटर बनाने में माहिर है।

    Hero Image
    सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर वोटर लिस्ट में धांधली करने का आरोप लगाया था। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा पर मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगाया था। सीएम ममता बनर्जी के इस आरोप के बाद देश भर में राजनीति तेज होते नजर आ रही है। टीएमसी सुप्रीमो के इस बयान को पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने खारिज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल के सीईओ ने कहा कि मतदाता सूची अद्यतन प्रक्रिया स्थापित कानूनी प्रोटोकॉल का पालन करती है। पश्चिम बंगाल के सीईओ ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है। इस बयान में मतदाता सूची अपडेट करने की प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई है।

    पश्चिम बंगाल के CEO ने क्या कहा?

    पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने सोशल मीडिया प्लेटोफॉर्म एक्स पर लिखा कि आरपी अधिनियम 1950, मतदाता पंजीकरण नियम 1960 और मतदाता सूची पर मैनुअल के अनुसार, किसी भी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में संबंधित बीएलओ, एईआरओ, ईआरओ, डीईओ और सीईओ मतदाता सूची को अपडेट करने का काम करते हैं।

    पोस्ट में कहा गया कि यह राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंटों की सक्रिय भागीदारी से किया जाता है। कोई भी विशिष्ट दावा या आपत्ति पहले पश्चिम बंगाल में संबंधित 80,633 बीएलओ, 3,049 एईआरओ और 294 ईआरओ के समक्ष की जानी चाहिए।

    कैसे अपडेट की जाती है मतदाता सूची

    बताया जाता है कि मतदाता सूची बनाने के हर चरण में राजनीतिक दल शामिल होते हैं। वहीं, अगर किसी भी चरण में किसी राजनीतिक दल की ओर से कोई आपत्ति होती है, तो उस पर तुरंत सुनवाई की जाती है। इसके साथ ही नाम जोड़ने या हटाने से जुड़ी हर आपत्ति की जांच मतदाता सूची अधिकारी द्वारा की जाती है।

    कांग्रेस ने टीएमसी पर लगाए आरोप

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में लाखों की संख्या में फर्जी वोटर मौजूद हैं। अधीर चौधरी ने कहा कि जहां-जहां सत्ताधारी पार्टी चुनाव में धांधली करती है, चाहे वह महाराष्ट्र हो या बंगाल, वहां आपको लाखों फर्जी वोटर जरूर मिलेंगे। बंगाल की ममता सरकार कई साल से फर्जी वोटर बनाने में माहिर है और यह काम आज का नहीं, बल्कि सालों से चल रहा है। इसी वजह से यहां लाखों की संख्या में फर्जी वोटर हैं।

    सीएम ममता ने बीजेपी पर लगाए थे आरोप

    सीएम ममता बनर्जी ने पिछले दिनों एक बयान में बीजेपी पर वोटर लिस्ट में धांधली करने का आरोप लगाया था। सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि चुनाव आयुक्त के कार्यालय में बैठकर बीजेपी के नेताओं ने ऑनलाइन फर्जी मतदाता सूची बनाई है और पश्चिम बंगाल के हर जिले में फर्जी मतदाता जोड़े गए हैं।

    टीएमसी चीफ ने कहा कि इसी तरकीब का इस्तेमाल करके उन्होंने दिल्ली और महाराष्ट्र में चुनाव जीते हैं। महाराष्ट्र में विपक्ष इन तथ्यों का पता नहीं लगा सका। ज्यादातर फर्जी मतदाता हरियाणा और गुजरात से हैं। भाजपा चुनाव आयोग के आशीर्वाद से मतदाता सूची में हेराफेरी कर रही है, बंगाल की संस्कृति ने आजादी को जन्म दिया।

    यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने भाजपा पर बंगाल में वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाया, फिर दिया 'खेला होबे' का नारा

    यह भी पढ़ें: 'काट दें गला, फिर भी भाजपा में नहीं जाऊंगा...', BJP में शामिल होने के दावे को अभिषेक बनर्जी ने किया खारिज