'काट दें गला, फिर भी भाजपा में नहीं जाऊंगा...', BJP में शामिल होने के दावे को अभिषेक बनर्जी ने किया खारिज
बंगाल में 2026 विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा में शामिल होने की अफवाहों को सिरे से नकारा। उन्होंने कहा कि भले ही उनकी गर्दन भी काट दी जाए वह भाजपा में नहीं जाएंगे। अभिषेक ने इस अफवाह को फैलाने का आरोप पूर्व तृणमूल नेताओं मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी पर लगाया और उन्हें देशद्रोही करार दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ मतभेद और भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर गुरुवार को विराम लगा दिया।
उन्होंने पार्टी की बैठक में कहा, "मैं तृणमूल का एक निष्ठावान सिपाही हूं और ममता बनर्जी मेरी नेता हैं। जो लोग कह रहे हैं कि मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं, वे अफवाहें फैला रहे हैं। मैं लोगों के लिए काम करता हूं। उनके सामने सिर झुका सकता हूं लेकिन भाजपा का आज्ञाकारी बनकर नहीं रह सकता। मेरा सिर कलम करने पर भी मैं 'ममता बनर्जी जिंदाबाद ही कहूंगा। बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्वार्थ पूरा करने के लिए कुछ लोग इस तरह की झूठी खबर फैला रहे हैं।"
"बंगाल के भविष्य को सुरक्षित करने की लड़ाई शुरू हो गई है। हमें तृणमूल की जीत सुनिश्चित करनी होगी और लगातार चौथी बार चुनाव जीतकर ममता बनर्जी को को पिर से मुख्यमंत्री बनाना है। 2021 के विस चुनाव में हमने 2014 सीटें जीती थीं। इस बार कम से कम 215 सीटें जीतनी है।" टीएमसी राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी
'पार्टी में छिपे गद्दारों को बेनकाब करता रहूंगा'
मालूम हो कि ममता-अभिषेक करीब छह महीने बाद मंच पर एक साथ दिखे हैं। अभिषेक ने कहा, "व्हाट्सऐप ग्रुप की राजनीति में लिप्त लोगों को पता होना चाहिए कि इस तरह के प्रयास विफल साबित होंगे। उल्टे साजिश करने वालों पर इसका असर पड़ेगा। मैं पार्टी में छिपे गद्दारों को बेनकाब करता रहूंगा, जैसा पिछले चुनावों के दौरान किया था। इससे पहले मैंने मुकुल राय और सुवेंदु अधिकारी जैसे पार्टी को धोखा देने वालों की पहचान की थी।"
भ्रष्टाचार साबित होने पर फांसी पर चढ़ जाऊंगा- अभिषेक बनर्जी
अभिषेक ने शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट पर कहा, "मैंने खबरों में देखा है कि चार्जशीट में मेरे नाम का दो बार जिक्र किया गया है लेकिन पूरा विवरण नहीं दिया गया है। अभिषेक बनर्जी कौन हैं? कहां रहते हैं? ये सब नहीं है। सीबीआइ पहेली वाले अंदाज में बात कर रही है। मुझे यह डर अच्छा लगा लेकिन दोहरी बात करना मेरे स्वभाव में नहीं है।"
"मैंने पहले भी कहा है कि अगर कोई भ्रष्टाचार साबित कर दे तो मैं फांसी पर चढ़ जाऊंगा।" टीएमसी राष्ट्रीय महासचिव
VIDEO | TMC MP Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) addresses party workers at Netaji Indoor Stadium, Kolkata. He says, "Till the time all of you are with us, we will continue to demolish BJP's 'chakravyuh'... Those who spoke ill about the party have been identified. I was the one… pic.twitter.com/4HeVzVAZVY
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2025
अनुशासनहीनता को लेकर दी चेतावनी
अभिषेक ने अनुशासनहीनता को लेकर भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा-'कई नेता पार्टी के अनुशासन का पालन किए बिना मीडिया में प्रासंगिक बने रहने के लिए बयान देते हैं। पार्टी के नियमों की अवहेलना न करें। ऐसा करने वालों की पहचान हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।