'कोई बात नहीं...', महाकुंभ को लेकर ममता बनर्जी ने सीएम योगी पर किया कटाक्ष
बंगाल की सीएम ममत बनर्जी ने प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ का आयोजन होने के दावे पर प्रश्न खड़ा किया और इसके सत्यापन की मांग की। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला प्रत्येक 12 सालों में लगता है और 144 साल का झूठा प्रचार किया जा रहा है।सीएम ममता में अपने मृत्युकुंभ वाले बयान पर भी सफाई दी और बोला कि मैंने कुंभ स्नान को लेकर कुछ नहीं कहा।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ का आयोजन होने के दावे पर प्रश्न उठाते हुए विशेषज्ञों से सटीक तथ्यों का पता लगाने का अनुरोध किया है।
मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गंगासागर मेला हर साल लगता है। कुंभ मेला 12-12 साल में आयोजित होता है। जो 144 साल बाद महाकुंभ के आयोजन का दावा कर रहे हैं, उनकी बात संभवत: सही नहीं है।
सीएम ममता ने उठाए सवाल
सीएम ममता ने कहा कि मैंने सुना है कि 2014 में भी महाकुंभ हुआ था। पुण्य स्नान मकर संक्राति पर होता है इसलिए 144 साल पहले महाकुंभ हुआ था और अगला 144 साल बाद होगा, यह कहना सही नहीं है। मैं विशेषज्ञों से अनुरोध करूंगी कि वे सटीक तथ्यों का पता लगाएं।
सीएम ने मृत्युकुंभ वाले बयान पर दी सफाई
ममता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए आगे कहा कि योगी सर, आप मुझे जितने अपशब्द कह लें, मेरे शरीर पर फोड़े नहीं होंगे। अपने 'मृत्युकुम्भ' वाले बयान पर ममता ने फिर सफाई देते हुए कहा कि मैंने कुम्भ स्नान को लेकर कुछ नहीं कहा है। कौन कहां जाएगा और क्या करेगा, यह उनका निजी मामला है। जिसकी जिसमें आस्था है, वह उसका अनुसरण करेगा। मैंने अपने जीवन में कभी किसी धर्म का अपमान नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।