Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी डॉक्टरों पर मेहरबान ममता बनर्जी ने बढ़ाई तनख्वाह; आरजी कर पीड़िता को बताया छोटी बहन

    Updated: Mon, 24 Feb 2025 06:24 PM (IST)

    ममता सरकार ने सरकारी डॉक्टरों के वेतन में भारी बढ़ोतरी की है। बंगाल सरकार ने सीनियर डॉक्टरों का वेतन 15000 रुपये बढ़ाया गया है जबकि जूनियर डॉक्टरों इंटर्न व अन्य के वेतन में 10-10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। धोनो धान्यो ऑडिटोरियम में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया था जिसमें सीएम ममता ने इसका एलान किया।

    Hero Image
    सीनियर डॉक्टरों का वेतन 15,000 रुपये बढ़ाया गया है (फोटो: पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल सरकार ने अपने डॉक्टरों के वेतन में भारी बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकाता के धोनो धान्यो ऑडिटोरियम में जूनियर-सीनियर डॉक्टरों व मेडिकल छात्रों की विशेष सभा में इसकी घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दरिंदगी की घटना के करीब छह महीने बाद ममता सरकार ने यह कदम उठाया है। राजनीतिक विश्लेषकों का एक वर्ग इसे आरजी कर की घटना को लेकर सरकारी डॉक्टरों में राज्य सरकार के प्रति व्याप्त क्षोभ को कम करने की कवायद बता रहा है।

    10 से 15 हजार बढ़ा वेतन

    मुख्यमंत्री ने कहा कि सीनियर डॉक्टरों का वेतन 15,000 रुपये बढ़ाया जा रहा है, जबकि जूनियर डॉक्टरों, इंटर्न, हाउस स्टाफ व पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी के वेतन में 10-10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की जा रही है।

    मुख्यमंत्री की इस घोषणा से डिप्लोमाधारी सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों का वेतन 65,000 से बढ़कर 80,000, स्नातकोत्तर सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों का वेतन 70,000 से बढ़कर 85,000 और पोस्ट डॉक्टरेट सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों का वेतन 75,000 से बढ़कर एक लाख हो जाएगा।

    जूनियर डॉक्टरों का निलंबन वापस

    मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डाक्टरों का निलंबन भी वापस ले लिया। इन डॉक्टरों को मरीजों को एक्सपायर्ड सेलाइन चढ़ाने के मामले में निलंबित किया गया था।

    ममता ने इसके साथ ही बंगाल के मेडिकल कॉलेजों में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए दो करोड़ रुपये के फंड की भी घोषणा की। उन्होंने डॉक्टरों की सराहना करते हुए कहा कि उनका कोई राजनीतिक रंग नहीं होता। एक गलती होने पर उन्हें हजारों बातें सुननी पड़ती है लेकिन हजारों अच्छे काम के लिए कोई प्रशंसा नहीं करता।

    आरजी कर घटना पर की टिप्पणी

    • मुख्यमंत्री ने आरजी कर अस्पताल में दरिंदगी की शिकार प्रशिक्षु महिला डॉक्टर को अपनी बहन बताते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग दोहराई।
    • ममता ने कहा-'मैंने खुद घटना का सड़क पर उतरकर विरोध जताया था।' ममता ने अपील की कि वे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने को सक्रिय भूमिका निभाएं। मुख्यमंत्री ने 'अपराजिता' विधेयक का भी उल्लेख किया।
    • इस बिल को बंगाल विधानसभा में पिछले साल सितंबर में पारित किया गया था और अभी राष्ट्रपति के विचाराधीन है। इसमें दुष्कर्म के दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान है।

    यह भी पढ़ें: बंगाल में अब जन्म प्रमाणपत्र को लेकर बड़ी फर्जीवाड़ा, प्रशासन में मचा हड़कंप; कई गिरफ्तार