Kolkata: ED ने नुसरत जहां के बाद एक और बांग्ला अभिनेत्री को किया तलब, फ्लैट बिक्री घोटाले में पेश होने को कहा
अभिनेत्री व तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद नुसरत जहां के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री रूपलेखा मित्रा को उसी वित्तीय इक ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। अभिनेत्री व तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद नुसरत जहां के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री रूपलेखा मित्रा को उसी वित्तीय इकाई से जुड़े होने पर तलब किया है, जिसपर वरिष्ठ नागरिकों को उचित दरों पर आवासीय फ्लैट देने का वादा करके करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप है।
बांग्ला अभिनेत्री को किया तलब
सूत्रों के अनुसार, उक्त कंपनी सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के कागजात से ईडी को पता चला कि नुसरत जहां की तरह रूपलेखा मित्रा भी इकाई की पूर्व निदेशक थी। रूपलेखा मित्रा को भी 12 सितंबर को सुबह 11 बजे तक कोलकाता के साल्टलेक में केंद्रीय एजेंसी के सीजीओ कांप्लेक्स कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। उसी दिन नुसरत जहां और कंपनी के एक अन्य निदेशक राकेश सिंह को बुलाया गया है।
ईडी ने नुसरत व राकेश सिंह को जारी किया था समन
एक दिन पहले ही ईडी ने नुसरत व राकेश सिंह को समन जारी किया था। गौरतलब है कि ईडी इस धोखाधड़ी मामले में पहले ही प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ECIR) दायर कर चुकी है। शिकायतों के अनुसार, उक्त कार्पोरेट इकाई ने चार साल के भीतर उचित दरों पर आवासीय फ्लैट देने का वादा करके निवेशकों से कई करोड़ रुपये एकत्र किए, लेकिन उन्हें अभी तक फ्लैट आवंटित नहीं किया गया है।
नुसरत जहां ने आरोपों से झाड़ा पल्ला
आरोप है कि नुसरत जहां सहित कंपनी के निदेशकों ने उन रुपयों का इस्तेमाल अपना फ्लैट बनाने के लिए किया। पिछले महीने की शुरुआत में यह मामला सामने आने के बाद तृणमूल सांसद ने संवाददाता सम्मेलन कर सफाई दी थी कि वह मार्च 2017 में उक्त कंपनी से हट गई थीं।
नुसरत ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने कंपनी से लगभग 1.16 करोड़ रुपये का ऋण लिया था और मार्च, 2017 में ही ऋण और ब्याज के तौर पर 1.40 करोड़ रुपये से अधिक की राशि चुका दी थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।