Kolkata: अभिनेत्री व सांसद नुसरत जहां के मामले में साथी कलाकार बोलने को तैयार नही, कहा- यह उनका निजी मामला
Kolkata टालीवुड के अधिकांश लोग अभिनेत्री व तृणमूल सांसद नुसरत जहां के बारे में सार्वजनिक रूप से बोलने से अनिच्छुक हैं। अभिनेता और तृणमूल सांसद देव भी ...और पढ़ें

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कथित फ्लैट धोखाधड़ी मामले में टालीवुड के अधिकांश लोग अभिनेत्री व तृणमूल सांसद नुसरत जहां के बारे में सार्वजनिक रूप से बोलने से अनिच्छुक हैं। अभिनेत्री और जादवपुर से तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती भी इस मामले पर सीधे तौर पर कुछ नहीं बोलना चाहतीं। उनका कहना है कि इस घटना से उनका कोई लेनादेना नहीं है।

नुसरत का यह निजी मामला: चिरंजीत चक्रवर्ती
अभिनेता और तृणमूल सांसद देव नुसरत मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। बारासात के तृणमूल विधायक और दिग्गज अभिनेता चिरंजीत चक्रवर्ती ने कहा कि नुसरत का यह निजी मामला है। इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। अभिनेत्री व युवा तृणमूल की अध्यक्ष सायोनी घोष ने कहा कि मीडिया ट्रायल एक बड़ी बात है। इससे पहले कि कोर्ट कुछ बताए, मीडिया में यह लिखा जा रहा है।
आरोप सिद्ध होने से पहले दोष स्वीकार करना यह सही नहीं है। मेदिनीपुर से विधायक जून मालिया नुसरत पर कोई टिप्पणी करने को तैयार नहीं हैं। अभिनेत्री व तृणमूल राज्य सचिव सायंतिका बनर्जी भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। बताते चलें कि नुसरत जहां पर एक संदिग्ध वित्तीय इकाई सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े होने का आरोप है।
उक्त इकाई ने निवेशकों से चार साल के भीतर उचित दरों पर आवासीय फ्लैट देने का वादा करके उनसे राशि प्राप्त की। लेकिन उन्हें अभी तक वे आवासीय फ्लैट नहीं मिले हैं। तृणमूल सांसद इस वित्तीय इकाई में निदेशक थीं। उन पर आरोप है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के पैसे से फ्लैट खरीदे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।