Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत में बोर्ड गठन के लिए विरोधी दलों के निर्वाचित प्रत्याशियों को दी जाए सुरक्षा, कलकत्ता HC का निर्देश

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 06:35 PM (IST)

    न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने मामले पर सुनवाई करते हुए जिला पुलिस को कांग्रेस व आरएसपी के निर्वाचित प्रत्याशियों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    मामलाकारियों के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि विरोधी दलों के तीन निर्वाचित प्रत्याशियों का अपहरण हो गया है।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कलकत्ता हाई कोर्ट ने पुलिस को मुर्शिदाबाद जिले के नउदा अंचल की चांदपुर पंचायत में बोर्ड के गठन के लिए विरोधी दलों के निर्वाचित प्रत्याशियों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है। चांदपुर ग्राम पंचायत में इस बार विरोधी दलों के प्रत्याशियों की जीत हुई है। उसके बाद से ही उन्हें धमकियां मिल रही हैं। सुरक्षा के लिए उन्होंने अदालत से गुहार लगाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक को सौंपनी होगी रिपोर्ट

    न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने मामले पर सुनवाई करते हुए जिला पुलिस को कांग्रेस व आरएसपी के निर्वाचित प्रत्याशियों को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है। वे 11 अगस्त को बोर्ड गठन के दिन सुरक्षित तरीके से पंचायत कार्यालय पहुंच सके, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है। निर्देश का पालन हुआ अथवा नहीं, मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक को इसकी रिपोर्ट अदालत में जमा करने को भी कहा गया है।

    विरोधी दलों के तीन निर्वाचित प्रत्याशियों का अपहरण

    मामलाकारियों के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि विरोधी दलों के तीन निर्वाचित प्रत्याशियों का अपहरण हो गया है। बाकी 10 ने बहरमपुर के एक होटल में शरण ले रखी है। यह जानने के बाद अदालत ने बोर्ड गठन से पहले पुलिस को अगवा लोगों को ढूंढ निकालने को भी कहा है। उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का भी निर्देश दिया गया है।