Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal: फ्लैट धोखाधड़ी मामले में ईडी ने तृणमूल सांसद नुसरत जहां को भेजा समन, 12 सितंबर को पेश होने का आदेश

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 04:14 PM (IST)

    तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) को ईडी ने समन भेजकर 12 सितंबर को पेश होने का निर्देश दिया है। उन्हें फ्लैट धोखाधड़ी मामले में सा ...और पढ़ें

    Hero Image
    टीएमसी सांसद नुसरत जहां को ईडी ने भेजा समन

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां को समन भेजकर एक संदिग्ध कार्पोरेट इकाई के निदेशक के रूप में उनके पिछले जुड़ाव पर पूछताछ के लिए तलब किया।

    उक्त संस्था पर वरिष्ठ नागरिकों को उचित दर पर आवासीय फ्लैट देने का वादा करके कई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

    पैसे लेने के बाद भी नहीं दिया फ्लैट

    जांच एजेंसी ने इस संबंध में उक्त कार्पोरेट इकाई सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के एक अन्य निदेशक राकेश सिंह को भी तलब किया है। दोनों को 12 सितंबर को कोलकाता के साल्टलेक स्थित केंद्रीय एजेंसी के सीजीओ कंप्लेक्स कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 12 से 22 सितंबर तक दुबई और स्पेन के दौरे पर रहेंगी सीएम ममता बनर्जी, केंद्र सरकार से मिली यात्रा को मंजूरी

    ईडी के अधिकारी पहले ही मामले में प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआइआर) दर्ज कर चुके हैं। ईडी में दर्ज शिकायतों के अनुसार, उक्त कार्पोरेट इकाई ने चार साल के भीतर उचित दरों पर आवासीय फ्लैट देने का वादा करके निवेशकों से कई करोड़ रुपये एकत्र किए, लेकिन उन्हें अभी तक वे आवासीय फ्लैट नहीं मिले हैं।

    1 करोड़ से अधिक का लिया लोन

    आरोप है कि नुसरत जहां सहित उक्त इकाई के निदेशकों ने उस पैसे का इस्तेमाल अपने फ्लैट बनाने के लिए किया। पिछले महीने की शुरुआत में यह मामला मीडिया में सामने आने के कुछ दिनों बाद तृणमूल सांसद ने सफाई दी कि उन्होंने मार्च 2017 में उक्त कार्पोरेट इकाई से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में यह भी दावा किया कि उन्होंने उक्त कार्पोरेट से लगभग 1.16 करोड़ रुपये का ऋण लिया था।

    यह भी पढ़ें: किसी को ऐसे मामले में शामिल नहीं होना चाहिए, जिससे लोग आहत हों, स्टालिन के बयान पर CM ममता की टूक

    टीएमसी की ओर से नहीं आई प्रतिक्रिया

    मार्च 2017 में ही 1.40 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ब्याज सहित ऋण चुका दी।इधर, 12 सितंबर को वह ईडी कार्यालय में पेश होंगी या नहीं, रिपोर्ट लिखे जाने तक नुसरत की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। किसी भी तृणमूल कांग्रेस नेता की ओर से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।