Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 से 22 सितंबर तक दुबई और स्पेन के दौरे पर रहेंगी सीएम ममता बनर्जी, केंद्र सरकार से मिली यात्रा को मंजूरी

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 05:13 PM (IST)

    केंद्र की मोदी सरकार ने बंगाल के लिए निवेश तलाशने को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अगले महीने प्रस्तावित विदेशी दौरे को मंजूरी दे दी है। हालांकि राज्य सर ...और पढ़ें

    Hero Image
    12 से 22 तक ममता दुबई और स्पेन के दौरे पर रहेंगी सीएम ममता बनर्जी। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। केंद्र की मोदी सरकार ने बंगाल के लिए निवेश तलाशने को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अगले महीने प्रस्तावित विदेशी दौरे को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री, जो वर्तमान में विपक्ष की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई में हैं, को 12 सितंबर को दुबई के लिए रवाना होना है। दुबई से, उन्हें स्पेन की राजधानी मैड्रिड जाना है। ममता अपना विदेश दौरा पूरा करने के बाद 23 सितंबर को भारत वापस आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश दौरे को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं अधिकारी

    दौरे का मुख्य उद्देश्य निवेश के अवसरों की तलाश करना है। हालांकि, राज्य सरकार के अधिकारी या मुख्यमंत्री के कैबिनेट सहयोगी उनके विदेशी दौरे के कार्यक्रम के विवरण के बारे में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं।

    केद्र सरकार को भेजा गया था पत्र

    राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि प्रोटोकाल के अनुसार, मुख्यमंत्री के विदेशी दौरों की मंजूरी के लिए राज्य से केंद्र को एक पत्र भेजा गया था, जिसे केंद्र ने मंजूरी दे दी है। पता चला है कि इस बार मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा का मुख्य उद्देश्य वहां मुख्य रूप से दुबई और मैड्रिड में बसे अनिवासी भारतीय (एनआरआइ) व्यवसायियों से बातचीत करना होगा।

    उन्हें यहां निवेश के लिए अनुकूल माहौल और उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे होने की पूरी जानकारी देकर आमंत्रित करेंगी। वहां के एनआरआइ व्यापारियों के अलावा, मुख्यमंत्री दुबई और स्पेन दोनों ही जगहों के शीर्ष वाणिज्य मंडलों के साथ बातचीत करने की भी उम्मीद है और उन्हें 21 व 22 नवंबर कोलकाता में आयोजित होने वाले ग्लोबल बिजनेस समिट के लिए भी आमंत्रित कर सकती हैं।

    ममता के साथ विदेश दौरे जाने को कुणाल ने कोर्ट से मांगी इजाजत

    सीबीआइ ने तृणमूल नेता कुणाल घोष की विदेश यात्रा पर आपत्ति जताई है। कलकत्ता हाई कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी से पूछा कि अगर कुणाल कुछ दिनों के लिए विदेश जाते हैं तो उन्हें क्या आपत्ति है? इस संबंध में कोर्ट ने शुक्रवार को सीबीआइ से हलफनामा मांगा है। इसी दिन सुबह 10:30 बजे जस्टिस जयमाल्य बागची की खंडपीठ में कुणाल के दो विदेश यात्रा मामलों की सुनवाई होगी।

    कुणाल ने कोर्ट में दिया हलफनामा

    कुणाल का बेटा अमेरिका में रहता है। उन्होंने अपने बेटे के पास जाने के लिए कोर्ट में आवेदन किया है। गुरुवार को उस मामले की सुनवाई थी। वहां कुणाल ने अतिरिक्त हलफनामा देकर कहा कि अगले सितंबर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विदेश दौरे पर उन्हें बतौर पत्रकार आमंत्रित किया गया है। वह भी वहां जाना चाहते है।

    निजली अदालत में जमा है कुणाल का पासपोर्ट

    बताते चलें कि कुणाल घोष सारधा चिटफंड घोटाले में जमानत पर हैं। इसीलिए उन्हें कई शर्तें माननी होंगी। उनमें से एक यह है कि अगर आपको विदेश जाना है तो कोर्ट की इजाजत लेकर जाना होगा। उनका पासपोर्ट भी निचली अदालत में जमा है। हाई कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद निचली अदालत ने कुणाल को पासपोर्ट मिलेगा।

    इसी प्रक्रिया का पालन करते हुए कुणाल ने पिछले फरवरी में सिंगापुर का दौरा किया था। गुरुवार को जब सीबीआइ ने कुणाल की विदेश यात्रा पर आपत्ति जताई तो उनके वकील ने कोर्ट के सामने सिंगापुर यात्रा का मामला उठाया।