Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गापुर में TMC और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, दिलीप घोष के खिलाफ लगे विरोधी नारे

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 08 Apr 2024 04:55 PM (IST)

    भाजपा सांसद दिलीप घोष के दौरे के दौरान TMC और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। दरअसल पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप इलाके में एक चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।बीजेपी नेता के पहुंचने के कुछ ही देर बाद इलाके के कुछ लोगों ने टीएमसी के झंडे लहराने शुरू कर दिए और दिलीप घोष के खिलाफ नारे लगाए।

    Hero Image
    दुर्गापुर में TMC और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प (Image: ANI)

    एएनआई, पश्चिम बर्धमान। भाजपा सांसद दिलीप घोष के दौरे के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया। पुलिस के मुताबिक, दो समूहों के बीच झड़प सोमवार को दुर्गापुर इलाके में हुई।

    दरअसल, पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप इलाके में एक चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। बीजेपी नेता के पहुंचने के कुछ ही देर बाद इलाके के कुछ लोगों ने टीएमसी के झंडे लहराने शुरू कर दिए और दिलीप घोष के खिलाफ नारे लगाने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलीप घोष के खिलाफ लगे विरोधी नारे

    यह घटना तब हंगामे में बदल गई जब पार्टी नेता के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीएमसी समर्थकों की नारेबाजी पर आपत्ति जताई। इलाके के पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। बीजेपी नेता दिलीप घोष ने बाद में विरोध प्रदर्शन को लेकर एएनआई से बात की और कहा, 'कुछ लोग जबरन यहां हंगामा करने आए थे।

    भाजपा नेता दिलीप घोष ने इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपनी 'अशोभनीय' टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा कर दिया था। 26 मार्च को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सुबह की सैर पर निकले भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी जहां भी जाती हैं, खुद को उस राज्य की बेटी कहती हैं और उन्हें अपने पिता की पहचान करनी चाहिए।'

    भाजपा को जारी किया गया नोटिस

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर की गई टिप्पणी को लेकर दिलीप घोष से स्पष्टीकरण मांगा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के नेता दिलीप घोष के खिलाफ भारत के चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज की थी। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस चुनाव में बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र से दिलीप घोष को मैदान में उतारा है।

    यह भी पढ़ें:  'हुगली में फिर से हार रही टीएमसी इसलिए...' Locket Chatterjee की कार पर हमले को लेकर BJP ने ममता सरकार पर साधा निशाना

    यह भी पढ़ें: 'कानून-व्यवस्था पूरे बंगाल में खराब नहीं है, लेकिन...', जानें ममता सरकार को लेकर क्या बोले राज्यपाल बोस

    comedy show banner
    comedy show banner