'हुगली में फिर से हार रही टीएमसी इसलिए...' Locket Chatterjee की कार पर हमले को लेकर BJP ने ममता सरकार पर साधा निशाना
भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि पार्टी के हुगली लोकसभा सीट के उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर शनिवार को बंसबेरिया नगर पालिका के उपाध्यक्ष शिल्पी चटर्जी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों ने हमला किया। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अधीन राज्य पुलिस संभवतः मूक दर्शक बनी रहेगी।

एएनआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने दावा किया कि शनिवार को टीएमसी समर्थकों ने उनकी कार पर हमला किया। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस घटना का वीडियो भी साझा किया।
भाजपा नेता ने कहा कि लॉकेट ने बताया कि शनिवार रात चुनाव प्रचार के बाद लौटते वक्त हुगली जिले के बांसबेरिया इलाके में तृणमूल के लोगों ने बांस व लाठियों से उनकी कार पर हमला किया।
शिल्पी चटर्जी के समर्थकों ने किया हमला: भाजपा
भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि पार्टी के हुगली लोकसभा सीट के उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर शनिवार को बंसबेरिया नगर पालिका के उपाध्यक्ष शिल्पी चटर्जी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों ने हमला किया।
अमित मालवीय ने टीएमसी पर साधा निशाना
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा," मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अधीन राज्य पुलिस संभवतः 'मूक दर्शक बनी रहेगी'। यह पक्का संकेत है कि टीएमसी हुगली में फिर से हार रही है।"
Tonight, TMC goons, led by local Councillor Shilpi Chatterjee, attacked BJP MP and Hooghly candidate Locket Chatterjee’s car, while she was returning from #KaliPuja in Bansberia.
Shilpi and her band of thugs can dare to do this because they know Mamata Banerjee’s police will… pic.twitter.com/zhn0Nub6mb
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 6, 2024
डराकर चुनाव नहीं जीत सकती ममता: अग्निमित्रा पॉल
बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी पर कथित तौर पर हुए हमले पर पार्टी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा,"ममता बनर्जी क्या सोचती हैं? क्या वह हमारे नेताओं पर हमला करके, जनता को धमकाकर और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले डालकर चुनाव जीत सकती हैं? जब वामपंथी सरकार थी सत्ता, वे सोचते थे कि पश्चिम बंगाल में उन्हें कोई सत्ता से हटा नहीं सकता लेकिन बंगाल की जनता आपको कभी भी सत्ता से हटा सकती है।''
#WATCH | Kolkata: On BJP MP Locket Chatterjee allegedly attacked, party leader Agnimitra Paul says, "What does Mamata Banerjee think? Can she win the elections by attacking our leaders, threatening the public, and putting cases against our party workers? When the Left was in… pic.twitter.com/O2AtXhgBlM
— ANI (@ANI) April 7, 2024
पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान होगा। मालदा उत्तर में 4 मई को मतदान होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।