Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कानून-व्यवस्था पूरे बंगाल में खराब नहीं है, लेकिन...', जानें ममता सरकार को लेकर क्या बोले राज्यपाल बोस

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 03:32 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरे राज्य में खराब नहीं हुई है और राज्य के कुछ हिस्सों में हिंसा के लिए वर्तमान तृणमूल कांग्रेस सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि इसका कारण ‘‘अतीत की विरासत’’ भी हो सकता है। बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहा है।

    Hero Image
    बोस ने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरे राज्य में खराब नहीं हुई है, लेकिन गुंडों का काफी इलाकों पर नियंत्रण है।

    पीटीआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरे राज्य में खराब नहीं हुई है और राज्य के कुछ हिस्सों में हिंसा के लिए वर्तमान तृणमूल कांग्रेस सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि इसका कारण ‘‘अतीत की विरासत’’ भी हो सकता है। बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोस ने यहां राजभवन में ‘पीटीआई’ से एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि उनकी और बनर्जी की धारणाएं अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन वे एक ‘‘उचित शिष्टाचार’’ बनाए रखते हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल में अपने मौजूदा कार्यकाल को ‘‘उनके लिए तथ्यान्वेषण और डेटा-एकत्रित करने का समय’’ बताया।

    यह भी पढ़ें: 'हुगली में फिर से हार रही टीएमसी इसलिए...' Locket Chatterjee की कार पर हमले को लेकर BJP ने ममता सरकार पर साधा निशाना

    बोस ने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरे राज्य में खराब नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि गुंडों का काफी इलाकों पर नियंत्रण है।

    उन्होंने कहा, ‘‘मैंने संदेशखाली में देखा कि महिलाएं सम्मान के साथ शांति चाहती थीं, लेकिन उनका सम्मान खंडित हो गया था। यह चिंताजनक स्थिति थी जो पश्चिम बंगाल के परिदृश्य को खराब कर रही है। यह (स्थिति) कुछ क्षेत्रों तक सीमित है लेकिन इनकी संख्या बढ़ रही है। यह समस्या है। इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि कानून-व्यवस्था पूरे पश्चिम बंगाल में ध्वस्त हो गई है, लेकिन ऐसे काफी क्षेत्र हैं जहां गुंडों का नियंत्रण है।’’

    बहरहाल, राज्यपाल ने राज्य के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा के लिए वर्तमान तृणमूल कांग्रेस सरकार को पूरी तरह जिम्मेदार नहीं ठहराया और कहा कि यह ‘‘अतीत की विरासत’’ थी।

    यह भी पढ़ें: 'हरिचंद ठाकुर ने न्यायसंगत समाज गढ़ने का किया मार्ग प्रशस्त', मतुआ समुदाय के आध्यात्मिक गुरु की जयंती पर अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि