Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हुगली में फिर से हार रही टीएमसी इसलिए...' Locket Chatterjee की कार पर हमले को लेकर BJP ने ममता सरकार पर साधा निशाना

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Sun, 07 Apr 2024 10:40 AM (IST)

    भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि पार्टी के हुगली लोकसभा सीट के उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर शनिवार को बंसबेरिया नगर पालिका के उपाध्यक्ष शिल्पी चटर्जी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों ने हमला किया। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अधीन राज्य पुलिस संभवतः मूक दर्शक बनी रहेगी।

    Hero Image
    लॉकेट चटर्जी की कार पर हुए हमले को लेकर भाजपा ने टीएमसी पर निशाना साधा है।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    एएनआई, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने दावा किया कि शनिवार को टीएमसी समर्थकों ने उनकी कार पर हमला किया। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस घटना का वीडियो भी साझा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता ने कहा कि लॉकेट ने बताया कि शनिवार रात चुनाव प्रचार के बाद लौटते वक्त  हुगली जिले के बांसबेरिया इलाके में तृणमूल के लोगों ने बांस व लाठियों से उनकी कार पर हमला किया।

    शिल्पी चटर्जी के समर्थकों ने किया हमला: भाजपा

    भाजपा ने रविवार को आरोप लगाया कि पार्टी के हुगली लोकसभा सीट के उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी की कार पर शनिवार को बंसबेरिया नगर पालिका के उपाध्यक्ष शिल्पी चटर्जी के नेतृत्व में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस समर्थित गुंडों ने हमला किया।

    अमित मालवीय ने टीएमसी पर साधा निशाना

    इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा," मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अधीन राज्य पुलिस संभवतः 'मूक दर्शक बनी रहेगी'। यह पक्का संकेत है कि टीएमसी हुगली में फिर से हार रही है।"

    डराकर चुनाव नहीं जीत सकती ममता: अग्निमित्रा पॉल

    बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी पर कथित तौर पर हुए हमले पर पार्टी नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा,"ममता बनर्जी क्या सोचती हैं? क्या वह हमारे नेताओं पर हमला करके, जनता को धमकाकर और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले डालकर चुनाव जीत सकती हैं? जब वामपंथी सरकार थी सत्ता, वे सोचते थे कि पश्चिम बंगाल में उन्हें कोई सत्ता से हटा नहीं सकता लेकिन बंगाल की जनता आपको कभी भी सत्ता से हटा सकती है।''

    पश्चिम बंगाल में  42 लोकसभा सीटों के लिए सभी सात चरणों में मतदान होगा। मालदा उत्तर में 4 मई को मतदान होगा।

    यह भी पढ़ें: Locket Chatterjee: भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला, तृणमूल पर आरोप