Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'हरिचंद ठाकुर ने न्यायसंगत समाज गढ़ने का किया मार्ग प्रशस्त', मतुआ समुदाय के आध्यात्मिक गुरु की जयंती पर अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 12:24 AM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मतुआ समुदाय के आध्यात्मिक गुरु श्री श्री हरिचंद ठाकुर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस महान संत ने अपने आध्यात्मिक ज्ञान से लोगों को सशक्त बनाया और निष्पक्ष और न्यायसंगत समाज गढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया। अखिल भारतीय मतुआ महासंघ द्वारा आयोजित किए जाने वाले मतुआ महामेले में हर साल लाखों की भीड़ जुटती है।

    Hero Image
    हरिचंद ठाकुर ने न्यायसंगत समाज गढ़ने का किया मार्ग प्रशस्त- अमित शाह

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को मतुआ समुदाय के आध्यात्मिक गुरु श्री श्री हरिचंद ठाकुर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस महान संत ने अपने आध्यात्मिक ज्ञान से लोगों को सशक्त बनाया और निष्पक्ष और न्यायसंगत समाज गढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह ने अर्पित की श्रद्धांजलि

    शाह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा-'श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। ठाकुर जी ने अपनी शिक्षा से जो सामाजिक परिवर्तन संभव किया, उसने उन्हें भावी पीढ़ियों के लिए आदर्श बना दिया है।'

    श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

    केंद्रीय गृह मंत्री ने मतुआ संप्रदाय के संस्थापक हरिचंद ठाकुर की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में आयोजित होने वाले धार्मिक उत्सव 'मतुआ धर्म महामेला' में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को भी शुभकामनाएं दी।

    मालूम हो कि अखिल भारतीय मतुआ महासंघ द्वारा आयोजित किए जाने वाले मतुआ महामेले में हर साल लाखों की भीड़ जुटती है। बता दें कि मतुआ मूल रूप से बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थी हैं, जिनका बंगाल में खासा प्रभाव है। बंगाल के कई जिलों में मतुआ की बड़ी आबादी है।

    यह भी पढ़ेंः Locket Chatterjee: भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला, तृणमूल पर आरोप