Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ कानून', मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम ममता का पहला रिएक्शन

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 05:15 PM (IST)

    वक्फ कानून के खिलाफ बंगाल के कई हिस्सों में जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। कल मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन हिंसक हो गया। यहां पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी। बंगाल के कई शहरों में भड़की हिंसा के बाद सीएम ममता बनर्जी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि बंगाल में वक्फ संशोधन अधिनियम लागू नहीं होगा।

    Hero Image
    मुर्शिदाबाद हिंसा पर सीएम ममता की पहला रिएक्शन। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, कोलकाता। वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले हैं। 24 परगना, मुर्शिदाबाद और मालदा जिलों में कानून का विरोध करने वाले लोगों ने पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, कल मुर्शिदाबाद में ट्रनों को भी रोका गया। बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हुई हिंसक घटनाओं के बीच पहली बार सीएम ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

    सीएम ममता का पहला रिएक्शन 

    सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। सीएम ममता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम इस कानून के पक्ष में नहीं है। पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा फिर दंगा किस बात का। सीएम ममता का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब राज्य के कई हिस्सों में हिंसा भड़की है।

    बंगाल में नहीं लागू होगा वक्फ कानून

    पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी धर्मों के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि कृपया शांत रहें, संयमित रहें। धर्म के नाम पर कोई भी गलत हरकत न करें। हर इंसान की जान कीमती है, राजनीति करने के लिए दंगे न भड़काएं। जो लोग दंगे भड़का रहे हैं, वे समाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

    सीएम ममता ने अपनी पोस्ट में आगे कहा कि याद रखें, जिस कानून के खिलाफ लोग भड़के हुए हैं, वह हमने नहीं बनाया। यह कानून केंद्र सरकार ने बनाया है, इसलिए जो जवाब आप चाहते हैं, वह केंद्र सरकार से मांगा जाना चाहिए।

    बीजेपी ने की NIA जांच की मांग

    मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर जिले में रेलवे संपत्ति की तोड़फोड़ की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की मांग की।

    बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह ज्ञात हो कि यह विरोध का कार्य नहीं था, बल्कि हिंसा का एक पूर्व नियोजित कार्य था, जिहादी ताकतों द्वारा लोकतंत्र और शासन पर हमला था, जो अपने प्रभुत्व का दावा करने और हमारे समाज के अन्य समुदायों में भय फैलाने के लिए अराजकता फैलाना चाहते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट कर दिया गया, सरकारी अधिकारियों को खतरा महसूस हुआ और भय और धमकी का माहौल बनाया गया, यह सब असहमति की झूठी आड़ में किया गया।

    गोली लगने से एक व्यक्ति घायल

    बताया जा रहा है कि समसेरगंज ब्लॉक के धुलियान में पुलिस की गोलीबारी में एक शख्स को गोली लगी है। हालांकि, कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एडीजी (कानून और व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा कि घटना का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस गोलीबारी की घटना में शामिल नहीं हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद हिंसा: गोली से एक घायल; पुलिस ने कहा- 'हमने नहीं चलाई गोली, हो सकता है...'

    यह भी पढ़ें: केंद्र के खिलाफ नया बिगुल छेड़ने वाली हैं CM ममता, इस बड़े अफसर की नियुक्ति का खुद लेंगी फैसला; मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी