West Bengal: केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर और टीएमसी सांसद ममताबाला ठाकुर के समर्थक आपस में भिड़े
बंगाल में मतुआ समुदाय (Matua community in Bengal) की कुलमाता के मकान पर नियंत्रण को लेकर अशांति बनी हुई है।सोमवार को केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर और तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य ममता बाला ठाकुर के समर्थक आमने-सामने आ गए।हालात पर नियंत्रण के लिए पुलिस व केंद्रीय बल जवानों को हस्तक्षेप करना पड़ा। केंद्रीय वीणापाणि देवी को मतुआ समुदाय के लोग ‘बड़ो मां’ के नाम से संबोधित करते हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के उत्तर 24 परगना में मतुआ बहुल क्षेत्र ठाकुरनगर में समुदाय की कुलमाता वीणापाणि देवी के एक घर के नियंत्रण को लेकर सोमवार को केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर और तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य ममता बाला ठाकुर के समर्थक आमने-सामने आ गए।
हालात पर नियंत्रण के लिए पुलिस व केंद्रीय बल जवानों को हस्तक्षेप करना पड़ा। घटना का सूत्रपात रविवार रात से ही हुआ है। केंद्रीय वीणापाणि देवी को मतुआ समुदाय के लोग ‘बड़ो मां’ के नाम से संबोधित करते हैं। उनका पांच साल पहले निधन हो गया था।
ममता बाला ने लगाया आरोप
शांतनु वीणापाणि देवी के पोते हैं, जबकि ममता बाला ठाकुर उनकी पुत्रवधू हैं। ममता बाला ने आरोप लगाया कि शांतनु ठाकुर और उनके सहयोगियों ने उनके आवास में घुसने की कोशिश की। ममताबाला ने घटना के खिलाफ गायघाटा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं, शांतनु ने कहा कि संपत्ति के कानूनी दावेदारों में से एक होने के बावजूद ममताबाला पूरी संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर रखी हैं और यहां तक कि इसके एक हिस्से को तृणमूल पार्टी के कार्यालय में बदल दिया है। मैं इसके कानूनी उत्तराधिकारियों में से एक हूं और इस संपत्ति के आधे हिस्से पर मेरा पूरा अधिकार है, लेकिन ममताबाला ने इसका पूरा नियंत्रण अवैध रूप से ले लिया है।
पुलिस के हस्तक्षेप से तृणमूल सांसद
इधर पुलिस के हस्तक्षेप से तृणमूल सांसद ममताबाला को घर के महत्वपूर्ण दस्तावेज मिल गए। वहीं इसके खिलाफ शांतनु ठाकुर के समर्थक धरने पर बैठ गए। गौरतलब है कि शांतनु ने 2019 के लोकसभा चुनावों में अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी ममताबाला ठाकुर को हराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।