तृणमूल विधायक के और तल्ख हुए तेवर, पार्टी सांसद को बताया सफेद हाथी; थम नहीं रहा अंदरूनी कलह
तृणमूल विधायक तापस राय ने यह भी कहा कि मैं उनकी (सुदीप) तरह भ्रष्ट व कलंकित व्यक्ति नहीं हूं। मेरे उपर कोई दाग नहीं है और मैं कभी कोई गलत कामों में शामिल नहीं रहा हूं। न ही कभी हिरासत में रहा हूं।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के भीतर मचा अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के वरिष्ठ विधायक तापस राय उत्तर कोलकाता से सांसद व लोकसभा में तृणमूल संसदीय दल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय के खिलाफ पिछले कई दिनों से मोर्चा खोले हुए हैं। इसी क्रम में नाराज तृणमूल विधायक राय ने अपने तेवर और तल्ख करते हुए शुक्रवार को एक बार फिर सुदीप पर जोरदार हमला बोला और उन्हें सफेद हाथी तक बता दिया।
नाराज विधायक ने सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय पर फिर बोला जोरदार हमला
राय ने यह भी कहा कि मैं उनकी (सुदीप) तरह भ्रष्ट व कलंकित व्यक्ति नहीं हूं। मेरे उपर कोई दाग नहीं है और मैं कभी कोई गलत कामों में शामिल नहीं रहा हूं। न ही कभी हिरासत में रहा हूं। उन्होंने पार्टी सांसद को सफेद हाथी बताते हुए कहा कि वह ज्वलंत मुद्दों को छोड़कर पार्टी प्रतिनिधि बनकर खुद के बचाव के लिए दिल्ली में मोदी-शाह और लोकसभा स्पीकर की वंदना करते हैं। राय ने सवाल उठाया कि वह ढ़ाई साल से संसद में भाजपा के खिलाफ क्यों खामोश हैं? साथ ही उन्होंने सुदीप पर कभी किसी आंदोलन में शामिल नहीं होने का भी आरोप लगाया।
तृणमूल विधायक तापस राय ने सुदीप से किया सवाल
राय ने कहा कि भाजपा राज्य में केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल कर लगातार पार्टी नेताओं को परेशान कर रही है, लेकिन इसके खिलाफ आज तक उन्होंने एक शब्द नहीं कहा। उन्होंने सुदीप से सवाल किया कि क्या पार्टी उन्हें मोदी-शाह की चरण वंदना के लिए भेजा था? बता दें कि राय ने तीन दिन पहले पार्टी के वरिष्ठ सांसद सुदीप पर भाजपा नेताओं के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया था।
इस आरोप पर सुदीप बंद्योपाध्याय ने गुरुवार को राय का नाम नहीं लिए बिना उनपर ताना मारते हुए कहा था कि हाथी चले बाजार.... नो कमेंट। इसके जवाब में राय ने उनकी तुलना सफेद हाथी से की है। बता दें कि हाल में दुर्गा पूजा के दौरान उत्तर कोलकाता में एक भाजपा नेता के घर सुदीप के जाने के बाद से ही तृणमूल विधायक उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। राय सुदीप की ओर से इशारा कर लगातार आरोप लगा रहे हैं कि पार्टी में कई ऐसे लोग हैं जो अपने निजी हितों के लिए विपक्षी दल के संपर्क में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।