Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्करी रोकने के प्रयास में भागीरथी नदी की उफनती धारा में गिरा बीएसएफ जवान, एनडीआरएफ टीम जुटी तलाश में

    By Jagran NewsEdited By: Vijay Kumar
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 08:56 PM (IST)

    एनडीआरएफ की तीन टीमें भी लापता जवान की तलाश में जुटी है। कांस्टेबल अमित कुमार नदी की उफनती धारा में गिर गया। लापता कांस्टेबल की तलाश को प्रयास जारी। तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ जवान चौबीसों घंटे सतर्क। लापता जवान की तलाश में जुटी एनडीआरएफ की टीमें। स्त्रोत बीएसएफ

    Hero Image
    एनडीआरएफ की तीन टीमें मौके पर पहुंची और लापता जवान की तलाश जारी है। हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, कोलकाता : बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सीमापार से हो रही तस्करी के प्रयास को रोकने के क्रम में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान नौका का संतुलन बिगडऩे से गुरुवार देर रात भागीरथी नदी की उफनती धारा में गिर गया। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं है। उसकी तलाशी के लिए युद्धस्तर पर खोजबीन जारी है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन टीमें भी लापता जवान की तलाश में जुटी है। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को एक बयान में बताया गया कि यह घटना गुरुवार रात करीब 10.30 बजे घटी। लापता जवान का नाम कांस्टेबल अमित कुमार है। वह 115वीं बटालियन में तैनात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांस्टेबल अमित कुमार नदी की उफनती धारा में गिर गया

    अधिकारियों ने बताया कि रात में दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा चौकी भागीरथी के जवानों ने नदी के किनारे चर क्षेत्र में तस्करों की हरकत देखी। इसके बाद नाव के जरिए तस्करों की ओर बढ़ रहे बीएसएफ के गश्ती दल को भागीरथी नदी के बीच में भारी टर्बुलंस (विक्षोभ) का सामना करना पड़ा, जिससे नौका का संतुलन बिगडऩे से उसपर सवार कांस्टेबल अमित कुमार नदी की उफनती धारा में गिर गया।

    लापता कांस्टेबल की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास जारी

    दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता व डीआइजी अमरीश कुमार आर्य ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने रातभर तलाशी अभियान चलाया। एनडीआरएफ की तीन टीमें भी मौके पर पहुंची और लापता जवान की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि लापता कांस्टेबल की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

    तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ जवान चौबीसों घंटे सतर्क

    बीएसएफ अधिकारी ने आगे कहा कि क्षेत्र में तस्कर खराब मौसम का फायदा उठाकर मवेशियों और प्रतिबंधित पदार्थों की अक्सर तस्करी की फिराक में रहते हैं। ऐसे में बेहद चुनौतीपूर्ण हालात में जवानों को मुस्तैद रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सीमा पार तस्करी को रोकने के लिए बीएसएफ के जवान चौबीसों घंटे सतर्क रहते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner