Bengal: सुवेंदु अधिकारी को पूछताछ के लिए जारी किया समन, 48 घंटे के भीतर पूछताछ का समय और स्थान बताने को कहा
शिक्षक भर्ती घोटाले से लेकर चिटफंड मवेशी व कोयला तस्करी कांड में TMC मंत्रियों के खिलाफ ईडी-सीबीआई की कार्रवाई चल रही है। तृणमूल के कई नेता जेल में हैं और कई रडार पर है। बंगाल की सीआईडी और पुलिस को ममता सरकार ने भाजपा नेताओं के पीछे लगा रखा है।

कोलकाता, डिजिटल डेस्क। शिक्षक भर्ती घोटाले से लेकर चिटफंड, मवेशी व कोयला तस्करी कांड में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं व मंत्रियों के खिलाफ ईडी-सीबीआई की कार्रवाई चल रही है। तृणमूल के कई नेता व मंत्री जेल में हैं और कई रडार पर है। वहीं दूसरी ओर बंगाल की सीआईडी और पुलिस को ममता सरकार ने भाजपा नेताओं के पीछे लगा रखा है।
सुवेंदु पर भड़काऊ टिप्पणी का आरोप
कभी तिरपाल चोरी तो कभी अन्य पुराने मामलों तो कभी बेटी व बहू को नौकरी दिलाने के मामले में पूछताछ के लिए तलब कर रही है। भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज कई मामलों में तो ममता सरकार को कलकत्ता हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में मुंह की खानी पड़ी है। इस बीच भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के बाद इस बार पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक थाने की पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। सुवेंदु पर एक जनसभा में धार्मिक रूप से भड़काऊ टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था। तमलुक थाने की पुलिस ने समन में कहा है कि सुवेंदु को नोटिस मिलने के 48 घंटे के भीतर बताना होगा कि उनसे उनसे कब और कहां पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ें - Jangipara Case: हुगली में मृत किशोरी के परिवार से मिलने जा रहे एनसीपीसीआर अध्यक्ष को दिखाए गए काले झंडे
ईडी-सीबीआई को लेकर ममता का भाजपा पर वार
बताते चलें कि गुरुवार को ईडी-सीबीआई की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि आज आप (भाजपा) सत्ता में हैं और अपनी केंद्रीय एजेंसियों को दिखा रहे हैं। कल जब आप सत्ता में नहीं होंगे, तो ये केंद्रीय एजेंसियां आपके आवास में प्रवेश करेंगी और आपको कान पकड़कर बाहर खींच लेंगी। वह दिन जल्द आएगा। इसके अगले ही दिन खबर आई है कि उनकी पुलिस ने सुवेंदु को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।