Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, हादसे में एक शख्स की मौत; मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 11:06 PM (IST)

    कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में स्थित रितुराज होटल में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है।

    Hero Image
    कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में मछुआ फलमंडी के पास स्थित रितुराज होटल में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद जान बचाने के लिए डर से एक शख्स ने छह मंजिला होटल के बालकनी से छलांग लगा दी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति घायल भी है, जिसे कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान मनोज पासवान (40) के रूप में हुई है। आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर है। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। दमकलकर्मी और कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के कर्मी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।

    होटल के भीतर कई लोगों के फंसे होने की संभावना

    होटल के अंदर अभी भी कई लोगों के फंसे होने की खबर है। अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत व बचावकर्मी गैस कटर की मदद से लोहे की ग्रिल को काटकर अंदर घुसनकर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने के बाद कई लोग जान बचाने के लिए होटल की छत पर भी चले गए। इन लोगों को भी छत से सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास जारी है।

    यह होटल व्यस्त महात्मा गांधी रोड के किनारे ही स्थित है। आग से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है। आग कैसे लगी इसका फिलहाल पता नहीं चला है। अनुमान है कि होटल की दूसरी मंजिल, जहां किचेन है वहीं पर आग लगी। आग के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

    सुकांत ने आग से मौत पर जताया दुख

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने आगजनी की घटना में एक शख्स की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि कोलकाता के बड़ाबाजार के मछुआ इलाके में एक होटल में लगी भीषण आग में एक साथी नागरिक मनोज पासवान (40) की दुखद मौत से मैं बहुत दुखी हूँ।

    उन्होंने आगे लिखा कि मैं उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। मैं राज्य प्रशासन से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों को तुरंत बचाएं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें और उन्हें आवश्यक चिकित्सा और मानवीय सहायता प्रदान करें। इसके अतिरिक्त, मैं भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों की गहन समीक्षा और अधिक सख्त निगरानी की अपील करता हूं।

    यह भी पढ़ें: बंगाल में सेना के कमांडो को मिली जान से मारने की धमकी, घर में फेंका अलकायदा के नाम का पोस्टर

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: बंगाल में एलटी वीजा पर रह रहे हैं 67 पाकिस्तानी नागरिक, खुफिया एजेंसियां रख रही नजर