बंगाल में सेना के कमांडो को मिली जान से मारने की धमकी, घर में फेंका अलकायदा के नाम का पोस्टर
जम्मू-कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के एक कमांडो और उनके परिवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में आतंकी संगठन अलकायदा के नाम से धमकी भरे पोस्टर मिले हैं। पोस्टरों में लिखा है कि हमें गौरव मुखर्जी का सिर चाहिए। अगर आपने हिंदुओं को बचाने की कोशिश की तो हम आपके परिवार को खत्म कर देंगे। हम बंगाल को पाकिस्तान बनाएंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में तैनात भारतीय सेना के विशेष बल (एसएफ) के एक कमांडो और उनके परिवार को बंगाल के हुगली जिले में आतंकी संगठन अलकायदा के नाम वाले पोस्टरों के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है।
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए घातक आतंकी हमले की घटना के कुछ दिनों बाद यह धमकी मिली है। सैनिक गौरव मुखर्जी सेना के 6 पैरा (एसएफ) बटालियन में तैनात हैं। दिसंबर 2022 में वह अग्निवीर भर्ती योजना के तहत सेना में शामिल हुए थे।
कमांडो जवान के पिता को दी गई धमकी
मिली जानकारी के अनुसार, 26 अप्रैल की रात गौरव के पिता गौतम मुखर्जी को हुगली के धनियाखाली थाना अंतर्गत बेलमुड़ी पंचायत के चैतन्यवाटी स्थित गांव में उनके घर की दीवारों पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखे बंगाली में दो हस्तलिखित पोस्टर मिले। पोस्टरों में लिखा था, हमें गौरव मुखर्जी का सिर चाहिए। अगर आपने हिंदुओं को बचाने की कोशिश की तो हम आपके परिवार को खत्म कर देंगे। हम बंगाल को पाकिस्तान बनाएंगे। दोनों पोस्टरों के नीचे 'अलकायदा मुस्लिम लीग' लिखा था।
पोस्टर मिलने के बाद उसी रात गौतम मुखर्जी ने धनियाखली थाने में शिकायत दर्ज कराई। अगले दिन सुबह उनके घर के भीतर भी खिड़की के जरिए किसी के द्वारा फेंका गया सादे कागज पर लिखा धमकी वाला पोस्टर मिला।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
हालांकि घटना के तीन दिन बाद भी यह पता नहीं लग सका है कि इन पोस्टरों के पीछे कौन लोग हैं। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। धनियाखाली थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमलोग जांच कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, जिस घर की दीवार पर पोस्टर लगाया था, उसके पास के एक मकान में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। चूंकि यह ग्रामीण इलाका है, इसलिए मकान के आसपास के रास्तों पर कोई सीसीटीवी नहीं है।
बच्चे की शरारत भी हो सकती है: पुलिस
नाम नहीं बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि इन पोस्टरों के पीछे बच्चों की शरारत भी हो सकती है। क्योंकि ए4 साइज सादे कागज पर धमकियां लिखकर दीवार पर जो चिपकाया गया था, उन पोस्टरों के लिखावट में भी वर्तनी संबंधी काफी गलतियां (स्पेलिंग मिस्टेक) है। लिखावट देखकर लगता है कि किसी बच्चे का यह काम है। सभी एंगलों से इसकी जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।