Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: बंगाल में एलटी वीजा पर रह रहे हैं 67 पाकिस्तानी नागरिक, खुफिया एजेंसियां रख रही नजर

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 02:00 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तान के सभी नागरिकों के वीजा रद कर उन्हें जल्द वापस भेजने के आदेश दिए हैं। बंगाल की बात करें तो यहां लांग टर्म (एलटी) वीजा पर रह रहे 67 पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में पता चला है जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं।राज्य पुलिस ने इन सभी का नए सिरे से सत्यापन शुरू किया है।

    Hero Image
    बंगाल में एलटी वीजा पर रह रहे हैं 67 पाकिस्तानी नागरिक (फोटो- एएनआई)

     राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने देश में रह रहे पाकिस्तान के सभी नागरिकों के वीजा रद कर उन्हें जल्द वापस भेजने के आदेश दिए हैं। बंगाल की बात करें तो यहां लांग टर्म (एलटी) वीजा पर रह रहे 67 पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में पता चला है, जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य पुलिस ने नए सिरे से सत्यापन शुरू किया

    राज्य पुलिस ने इन सभी का नए सिरे से सत्यापन शुरू किया है। खुफिया एजेंसियों ने भी इन पाकिस्तानी नागरिकों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी शुरू कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 30 पाकिस्तानी नागरिक राजधानी कोलकाता में रह रहे हैं, जबकि 37 राज्य के अन्य हिस्सों में रह रहे हैं।

    हालांकि कोलकाता पुलिस ने महानगर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की सही संख्या की पुष्टि नहीं की है, या किसी को वापस भेजा गया है या नहीं इस बारे में कुछ नहीं बताया है। लेकिन शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि वे देश के नियमों के अनुसार सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

    हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को सिर्फ वापस भेजने से छूट दी गई

    अधिकारी पाकिस्तानी नागरिकों के सीमा पार संपर्कों और हाल के दिनों में उनके द्वारा दौरा किए गए क्षेत्रों आदि के बारे में जांच कर रहे हैं। हालांकि दीर्घकालिक वीजा रखने वाले हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को सिर्फ वापस भेजने से छूट दी गई है।

    अब सर्जिकल स्ट्राइक नहीं, गुलाम जम्मू-कश्मीर को वापस लेने का समय : अभिषेक

    पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश के बीच तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में सबक सिखाया जाए और गुलाम जम्मू-कश्मीर को वापस लिया जाए।

    राजनीति से ऊपर उठकर इस मुद्दे का निर्णायक ढंग से सामना किया जाए

    तृणमूल सांसद ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि अब समय आ गया है कि राजनीति से ऊपर उठकर इस मुद्दे का निर्णायक ढंग से सामना किया जाए। जो जिस भाषा में समझता हो उसको उसी भाषा में समझाया जाए।

    इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी एवं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई भी गुलाम जम्मू कश्मीर को वापस लेने की बात कह चुके हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner