Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में TMC नेता की गुंडागर्दी, सड़क पर कर दी महिलाओं की पिटाई; बीजेपी ने साधा निशाना

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 11:30 PM (IST)

    कूचबिहार बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता असित कर ने सड़क पर महिलाओं को पीटा जिसका वीडियो वायरल हो गया है। कुंजनगर में कचरा प्रसंस्करण परियोजना के विरोध के दौरान बहस होने पर असित ने महिलाओं और बुजुर्गों के साथ मारपीट की। पीड़ित महिलाओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और नेता की गिरफ्तारी की मांग की है। विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने भी वीडियो साझा किया है।

    Hero Image
    बंगाल TMC नेता ने सड़क पर महिलाओं को पीटा। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, फालाकाटा। बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक नेता ने शनिवार को बीच सड़क पर महिलाओं की पिटाई की। ऐसा वीडियो प्रसारित होते ही हंगामा मच गया। आरोपित तृणमूल कांग्रेस नेता का नाम असित कर है और वह तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य हैं। उनकी गिरफ्तारी की मांग ने जोर पकड़ लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना बंगाल में कूचबिहार जिले में हुई है। प्रसारित वीडियो में दिख रहा है कि तृणमूल नेता बीच सड़क पर महिलाओं को पीट रहे हैं। बुजुर्गों के साथ भी मारपीट की जा रही है। बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष भाजपा के सुवेंदु अधिकारी ने भी इस वीडियो को अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर साझा किया है।

    थाने में दी गई शिकायत

    पीड़ित महिलाओं में से एक रूपा दास ने बताया कि असित ने उनको और उनकी सास को मारा। कई अन्य महिलाओं को धक्का दिया। उन्होंने थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की।

    जानिए क्या है पूरा मामला

    जानकारी के अनुसार, कुंजनगर में कचरा प्रसंस्करण परियोजना लगाने का प्रस्ताव है। इसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। इस जगह को देखने के लिए अधिकारियों की एक टीम आई थी।

    अधिकारियों के जाने के बाद आरोपित तृणमूल नेता असित भी वहां पहुंचे। इसी दौरान परियोजना को लेकर ग्रामीणों के साथ उनकी तीखी बहस शुरू हो गई। आरोप है कि बहस के दौरान ही उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।

    यह भी पढ़ें: बंगाल के पूर्वी बर्धमान में खाली पड़े घर में देसी बम फटने से जोरदार विस्फोट, उड़ गई मकान की छत; एक की मौत

    यह भी पढ़ें: Kolkata Gangrape Case: पुलिस ने चारों आरोपियों के साथ रीक्रिएट किया क्राइम सीन, अब पीड़िता से होगी पूछताछ