Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल के पूर्वी बर्धमान में खाली पड़े घर में देसी बम फटने से जोरदार विस्फोट, उड़ गई मकान की छत; एक की मौत

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sat, 05 Jul 2025 12:00 PM (IST)

    कोलकाता में पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में एक देसी बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस के अनुसार कटवा उप-विभाग के राजोआ गांव में रात 8.30 बजे यह घटना हुई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बम बनाने वाले घर की छत उड़ गई। पुलिस ने एक जले हुए शव को बरामद किया है और जांच कर रही है।

    Hero Image
    बर्धमान में देसी बम विस्फोट एक की मौत (फाइल फोटो)

    कोलकाता पीटीआई। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में एक देसी बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है।

    पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना कटवा उप-विभाग के राजोआ गांव में रात करीब 8.30 बजे हुई थी, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना भयानक था कि जिस घर में बम बनाने का काम चल रहा था, उसकी टीन की छत उड़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाली पड़े घर में हुआ विस्फोट

    स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट एक खाली पड़े घर में हुआ, जहां अक्सर असामाजिक तत्व आते रहते हैं और कथित तौर पर देसी बम बनाते हैं।

    एक निवासी ने बताया, "लगातार दो जोरदार धमाके हुए, जिससे पूरा इलाका हिल गया। धमाके की वजह से आसपास के घरों के दरवाजे और खिड़कियां हिल गईं।"

    पुलिस ने बरामद किया जला हुआ शव

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी और घर के अंदर से जला हुआ शव बरामद किया। तूफान चौधरी नाम का एक अन्य व्यक्ति इस घटना में घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    शुरुआती जांच से पता चला है कि एक स्थानीय असामाजिक तत्व ने घर के अंदर देशी बम बनाने के लिए कुछ बदमाशों को बुलाया था, तभी विस्फोट हो गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    जांच में जुटी पुलिस

    एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या घर का इस्तेमाल बम बनाने के लिए किया जा रहा था और क्या इससे कोई अन्य संबंध है।" शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फोरेंसिक टीम द्वारा विस्फोट स्थल की जांच किए जाने की उम्मीद है।

    MP: महिलाओं को मोहन सरकार का बड़ा तोहफा, लाडली बहन योजना की राशि में बढ़ोतरी का एलान