Kolkata Gangrape Case: पुलिस ने चारों आरोपियों के साथ रीक्रिएट किया क्राइम सीन, अब पीड़िता से होगी पूछताछ
साउथ कलकत्ता ला कालेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच कर रही कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग की टीम ने शुक्रवार को इसका पुनर्निर्माण किया। पुलिस चार आरोपितों कालेज के पूर्व छात्र मनोजित मिश्रा वर्तमान छात्र प्रमित मुखर्जी व जैब अहमद और सुरक्षाकर्मी पिनाकी बनर्जी को लेकर शुक्रवार प्रात चार बजे कालेज पहुंची। आरोपितों को यूनियन रूम गार्ड रूम व शौचालय के पास ले जाया गया।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। साउथ कलकत्ता ला कालेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच कर रही कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग की टीम ने शुक्रवार को इसका पुनर्निर्माण किया। पुलिस चार आरोपितों, कालेज के पूर्व छात्र मनोजित मिश्रा, वर्तमान छात्र प्रमित मुखर्जी व जैब अहमद और सुरक्षाकर्मी पिनाकी बनर्जी को लेकर शुक्रवार प्रात: चार बजे कालेज पहुंची।
चार घंटे से अधिक समय तक घटना के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया चली
आरोपितों को यूनियन रूम, गार्ड रूम व शौचालय के पास ले जाया गया। चार घंटे से अधिक समय तक घटना के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया चली। सूत्रों के अनुसार चारों से पूछा गया कि उन्होंने वारदात को किस तरह से अंजाम दिया था।
पूरे कॉलेज परिसर का 3डी मानचित्रण भी किया गया
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के पुनर्निर्माण से मिले तथ्यों को पीड़िता के बयान व अन्य सुबूतों से क्रास-चेक करके देखा जाएगा। यह मामले की जांच में अहम है। पुलिस की ओर से इस दिन पूरे कॉलेज परिसर का 3डी मानचित्रण भी किया गया। यह विभिन्न प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके वास्तविक दुनिया की वस्तुओं, परिदृश्यों व संरचनाओं के त्रि-आयामी मॉडल बनाने की प्रक्रिया है, जिससे अपराध स्थल का विस्तृत व सटीक पुनर्निर्माण करके जांच में काफी मदद होती है।
वारदात के बाद तीन घंटे में मनोजित ने किए थे 16 कॉल
जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपित मनोजित ने वारदात के बाद के तीन घंटे में अपने मोबाइल से 16 काल किए थे। उन काल डिटेल्स की जांच की जा रही है। उस वक्त जैब व प्रमित के मोबाइल फोन के टावर लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा है। यह भी पता चला है कि मनोजित ने उनमें से एक काल कालेज की गवर्निंग बाडी के एक सदस्य को किया था। उस सदस्य से पूछताछ की जा चुकी है।
दूसरे कॉलेज में ट्रांसफर कराना चाहती है पीड़िता
सामूहिक दुष्कर्म की शिकार छात्रा सुरक्षा कारणों से अपने कालेज वापस लौटना नहीं चाहती और दूसरे कालेज में ट्रांसफर कराना चाहती है। उसकी एक करीबी मित्र ने पश्चिम बंगाल महिला आयोग की चेयरपर्सन लीना गंगोपाध्याय को इसकी जानकारी दी है। उसने बताया कि पीडि़ता कलकत्ता विश्वविद्यालय के अधीन किसी अन्य ला कालेज में पढऩे की इच्छुक है।
पढ़ाई फिर से शुरू करना चाहता है कॉलेज प्रबंधन
कॉलेज प्रबंधन पढ़ाई फिर से शुरू करना चाहता है। मालूम हो कि वारदात के बाद से कालेज बंद है। कालेज प्रबंधन के अधिवक्ता ने अलीपुर अदालत को बताया कि पुलिस की ओर से ईमेल भेजकर कहा गया है कि शिक्षागत उद्देश्य से कालेज खोले जाने पर उसे कोई आपत्ति नहीं है।
सिर्फ यूनियन रूम व गार्ड रूम को बंद रखने को कहा गया है। कालेज के कर्मचारियों के उपथिति रजिस्टर को भी पुलिस फिलहाल अपने पास रखेगी। अधिवक्ता ने आगे कहा कि कालेज की सेमेस्टर परीक्षा होनी है, जिसके लिए 200 छात्रों को फार्म भरना होगा। कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी कालेज खोलना जरुरी है।
तृणमूल के छात्र संगठन में मनोजित जैसे कई लोग : राजन्या
निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेत्री राजन्या हालदार ने कहा कि पार्टी के छात्र संगठन में मनोजित जैसे कई लोग हैं। अपना घर खुद ही साफ करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि मनोजित के मोबाइल फोन में उनकी एआइ से निर्मित आपत्तिजनक तस्वीर है। उनकी छवि खराब करने के लिए उसे वायरल किया गया था। राजन्या को पार्टी विरोधी कार्यों को लेकर निलंबित किया गया है।
कॉलेज प्रिंसिपल ने सात साल पहले मनोजित के विरुद्ध पुलिस को लिखा था पत्र
मनोजित के बारे में एक और जानकारी सामने आई है। ला कालेज के पूर्व प्रिंसिपल देबाशीष चट्टोपाध्याय ने 2018 में उसके व्यवहार को लेकर कोलकाता पुलिस मुख्यालय को एक पत्र लिखा था। इसमें कॉलेज के विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर मनोजित के व्यवधानकारी व्यवहार की शिकायत की गई थी। पुलिस से कालेज के कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा की भी मांग की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।