Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajya Sabha: पत्रकार सागरिका घोष सहित इन चार नेताओं को राज्यसभा भेजेंगी ममता बनर्जी, TMC ने उम्मीदवारों का किया एलान

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 11 Feb 2024 03:25 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल में राज्यसभा की खाली हो रही पांच सीटों के लिए 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने चार सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। टीएमसी ने रविवार को पत्रकार सागरिका घोष पार्टी नेता सुष्मिता देव सहित चार नामों का एलान कर दिया है। साथ ही टीएमसी ने प्रत्याशियों को राज्यसभा चुनाव की शुभकामनाएं दी।

    Hero Image
    TMC नेत्री सुष्मिता देव (बाएं) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (दाएं) (फोटो: @SushmitaDevAITC)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में राज्य में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष, पार्टी नेता सुष्मिता देव और दो अन्य लोगों मोहम्मद नदीमुल हक और पूर्व लोकसभा सांसद व मतुआ महासंघ की प्रमुख ममताबाला ठाकुर के नामों की घोषणा की। तीन पुराने राज्यसभा सदस्यों को इस बार टिकट नहीं दिया गया है। सिर्फ नदीमुल हक को ही उम्मीदवार सूची में शामिल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के उम्मीदवार विधानसभा में सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। दक्षिण 24 परगना जिला (सदर) के तृणमूल अध्यक्ष सुभाशीष चक्रवर्ती, अबीररंजन विश्वास और डाक्टर शांतनु सेन उन पुराने लोगों में से थे, जिन्हें राज्यसभा के लिए नामांकित नहीं किया गया।

    इस बार के राज्यसभा चुनाव में चार सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों की जीत तय है। चार निवर्तमान रास सदस्यों में से एकमात्र जिसे ममता ने बनाए रखने का फैसला किया है, वह नदीमुल हक हैं। नदीमुल पार्टी के गैर-बंगाली अल्पसंख्यक चेहरा हैं, जिन्हें तीसरी बार रास के लिए मनोनीत किया गया है। नदीमुल कोलकाता से प्रकाशित एक उर्दू दैनिक समाचार पत्र के मालिक और संपादक भी हैं।

    यह भी पढ़ें: TMC और कांग्रेस में 'ऑल इज वेल', इंडी गठबंधन में ममता की पार्टी को लेकर क्या बोले सचिन पायलट

    रास में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहती हैं ममता

    राज्यसभा के लिए चार उम्मीदवारों में तीन महिलाएं हैं। दरअसल ममता रास में तृणमूल से महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहती हैं। रास में तृणमूल की महिला सदस्यों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम है। लोस में तृणमूल की 42 प्रतिशत सांसद महिलाएं हैं। विस में 33 प्रतिशत से अधिक तृणमूल सदस्य महिलाएं हैं जबकि अभी रास में तृणमूल के 13 सदस्यों में से केवल दो महिलाएं हैं-डोला सेन और मौसम बेनजीर नूर। अगर सबकुछ योजना के मुताबिक हुआ तो इस बार यह संख्या एक झटके में पांच हो जाएगी।

    बताते चलें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को लोकसभा चुनाव से पहले मतुआ समुदाय के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लाने की घोषणा की। वहीं, टीएमसी ने मतुआ महासंघ की प्रमुख व तृणमूल नेता ममताबाला ठाकुर को राज्यसभा के लिए नामांकित करने की घोषणा कर दी।

    यह भी पढ़ें: INDIA सहयोगी DMK और TMC का राम मंदिर पर चर्चा से किनारा, कांग्रेस सदस्यों की भी संख्या रही बहुत कम