Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: TMC और कांग्रेस में 'ऑल इज वेल', इंडी गठबंधन में ममता की पार्टी को लेकर क्या बोले सचिन पायलट

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 11 Feb 2024 01:51 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 विपक्षी इंडी गठबंधन की पार्टियों में अभी तक तालमेल बनता नहीं दिख रहा है। गठबंधन के विभिन्न दल एक दूसरे पर तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट का इंडी गठबंधन में ममता की पार्टी की भूमिका पर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारा विपक्षी गठबंधन मजबूत है और भाजपा इस गठबंधन की सामूहिक ताकत को लेकर चिंतित है।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024 ममता को लेकर सचिन पायलट का आया बयान।

    एजेंसी, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव में अब कुछ माह ही शेष बचे हैं और विपक्षी इंडी गठबंधन की पार्टियों में अभी तक तालमेल बनता नहीं दिख रहा है। गठबंधन के विभिन्न दल एक दूसरे पर तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट का इंडी गठबंधन में ममता की पार्टी की भूमिका पर बयान सामने आया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा पर कसा तंज

    दरअसल, इंडी गठबंधन के कुछ घटक दलों के एनडीए में शामिल होने पर सचिन पायलट ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हमारा विपक्षी गठबंधन ''मजबूत'' है और भाजपा इस गठबंधन की सामूहिक ताकत को लेकर चिंतित है।

    ममता की पार्टी के साथ जल्द होगा सीट बंटवारा

    न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में पायलट ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (INDIA) का हिस्सा हैं और विश्वास जताया कि उनके साथ सीट-बंटवारे की बातचीत में जल्द ही रास्ता निकलेगा। 

    भाजपा का 370 सीट जीतने का दावा व्यावहारिक नहीं

    पायलट ने यह भी कहा कि भाजपा द्वारा 370 सीटें जीतने और एनडीए के लिए 400 से अधिक सीटों को पाने की बात जमीनी स्तर पर व्यावहारिक नहीं है और ये उनका 'घमंड' दिखाता है।

    राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर भी पायलट ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से गुजर रही ये यात्रा पार्टी की चुनावी तैयारियों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं डाल रही है और कहा कि हम सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारे के लिए बातचीत लगातार जारी रख रहे हैं।