Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal: नामांकन वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी, TMC पर लगा आरोप; सत्ताधारी दल ने किया इनकार

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 10:50 PM (IST)

    चालताबेडिया ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 253 पर सुब्रत गायेन माकपा के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं। उनके परिवार ने शिकायत की है कि नामांकन दाखिल करने के बाद से उन्हें तृणमूल से धमकियां मिल रही हैं।

    Hero Image
    धमकी का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में पंचायत चुनाव के नामांकन के बाद भी हिंसा जारी है। इस कड़ी में दक्षिण 24 परगना के जयनगर में माकपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी को नामांकन वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। उनके घर पर सफेद थान, माला व मिष्ठान का पैकेट भेजा गया है। धमकी का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है। हालांकि सत्ताधारी दल ने इससे इनकार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंख कतरने में नहीं लगेगी देर

    दक्षिण 24 परगना के जयनगर-दो प्रखंड के चालताबेडिया ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 253 पर सुब्रत गायेन माकपा के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं। उनके परिवार ने शिकायत की है कि नामांकन दाखिल करने के बाद से उन्हें तृणमूल से धमकियां मिल रही हैं। इसके लिए सुब्रत घर छोडक़र कहीं और रह रहे हैं। इसी बीच कथित रूप से तृणमूल के कुछ लोग सुब्रत के घर पहुंचे और उनकी बूढ़ी मां को सफेद थान, माला और मिठाई का पैकेट देते हुए कहा कि ये सभी चीजें वह अपनी बहू तो दे दें।

    सुब्रत की पत्नी आरती गायेन ने कहा कि उन लोगों ने कहा कि उनके पति नामांकन वापस ले लें तो बेहतर है। नहीं तो हत्या कर दी जाएगी। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारे पति के बड़े पंख हो गए हैं। पंख कतरने में देर नहीं लगेगी। बारुईपुर के एसडीपीओ आतिश विश्वास ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

    तृणमूल ने धमकियों को खारिज कर दिया

    दक्षिण 24 परगना में माकपा की जिला समिति के सदस्य अपूर्बा प्रमाणिक ने कहा कि हमने बम धमाकों, गोलीबारी और हत्याओं को नजरअंदाज करते हुए एकजुट होकर नामांकन दाखिल किया है। लेकिन सत्ता पक्ष नामांकन वापस लेने का दबाव बना रहा है। हालांकि, तृणमूल ने धमकियों को खारिज कर दिया। चालताबेडिया ग्राम पंचायत के निवर्तमान तृणमूल प्रमुख चंडीचरण सरदार ने कहा कि सत्ता पक्ष क्यों धमकाएगा? हमें जीत पर सौ प्रतिशत भरोसा है।