Bengal: निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसेगी राज्य सरकार, नियामक आयोग करेगा शिकायतों की जांच
विकास भवन के मुताबिक इस आयोग की अध्यक्षता एक पूर्व जज करेंगे। राज्य सरकार के प्रतिनिधि रखे जाएंगे। यह आयोग निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायतों की जांच करेगा। आयोग स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश भी कर सकता है।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावकों की शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य शिक्षा विभाग उन सभी शिकायतों को दूर करने के लिए एक निजी स्कूल नियामक आयोग का गठन करेगा। राज्य सरकार ने इस पर पहले ही नीतिगत फैसला ले लिया है। विकास भवन के सूत्रों के मुताबिक इस आयोग की अध्यक्षता एक पूर्व जज करेंगे।
कार्रवाई की सिफारिश भी कर सकेगा आयोग
राज्य सरकार के प्रतिनिधि रखे जाएंगे। यह आयोग निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायतों की जांच करेगा। आरोप सही पाए जाने पर वह स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश भी कर सकता है। प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक 2020 में कोविड के दौरान निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायतें चरम पर रहीं। दफ्तर और कारोबार बंद रहने से आम लोगों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अभिभावकों का आरोप है कि निजी स्कूल फीस कम करने को तैयार नहीं थे। स्कूल प्रशासन और अभिभावकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन को भी बैठक में आना पड़ा था। तभी प्रशासन ने इस संबंध में कार्रवाई करने की घोषणा की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।