Bengal Coal Scam: अभिषेक बनर्जी की साली पहुंची हाइकोर्ट, कहा- मां हैं बीमार, बैंकाक जाने की दे इजाजत
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की साली मेनका गंभीर बैंकाक जाने की इजाजत लेने के लिए हाइकोर्ट पहुंची हुई हैं। उनका कहना है कि उनकी मां की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए उनका जाना जरूरी है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की साली मेनका गंभीर एक बार फिर हाई कोर्ट पहुंची हैं। बैंकाक में रहने वाली अपनी मां की सेहत खराब होने का दावा कर एक बार फिर विदेश जाने की अनुमति के लिए उन्होंने याचिका दायर की है। इस पर बुधवार को सुनवाई होगी।
इससे पहले एयरपोर्ट पर कराया गया था इंतजार
इसके पहले सितंबर महीने की 10 तारीख को जब वह बैंकाक जा रही थीं तब इमीग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने उनके खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस का जिक्र करते हुए उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया था और दो घंटे तक बैठा कर रखा था।
इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया था कि कोर्ट ने उन्हें हिरासत में लिए जाने पर रोक लगाई है लेकिन बावजूद इसके एयरपोर्ट पर उन्हें एक तरह से दो-ढाई घंटे तक हिरासत में रखा गया। इस पर हाईकोर्ट में ईडी और इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने अपने जवाब में कहा था कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया।
Chhattisgarh Coal Scam: कोयले की दलाली में किनका-किनका हाथ काला!
कोयला तस्करी में संदिग्ध मेनका
इसके बाद कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि मेनका को जब भी विदेश जाना हो तब उन्हें कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। इसी के तहत अब एक बार फिर बैंकाक जाने के लिए उन्हें हाईकोर्ट से अनुमति की जरूरत है। दरअसल, कोयला तस्करी मामले में मेनका गंभीर संदिग्ध हैं।
तस्करी के मास्टरमाइंड अनूप माजी उर्फ लाला ने करोड़ों रुपये विदेशों में ट्रांसफर किया है जिसमें कथित तौर पर मेनका गंभीर और अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा (Rujira Banerjee) के खाते भी शामिल हैं। इस मामले में मेनका के साथ-साथ अभिषेक और रुजिरा से भी कई दौर की पूछताछ हो चुकी है।
अभिषेक को इससे पहले देश से बाहर जाने की मिल चुकी है इजाजत
मालूम हो कि इससे पहले अभिषेक बनर्जी ने विदेश जाने की इजाजत मांगते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने कोर्ट से इलाज के लिए दुबई जाने की अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने इस पर पांच सितंबर को सुनवाई करते हुए उन्हें देश से बाहर जाने की इजाजत दे दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।