Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RG Kar case:: ममता सरकार को झटका, दोषी संजय राय की फांसी की मांग को हाईकोर्ट ने किया खारिज

    By Jagran News Edited By: Jagran News Network
    Updated: Fri, 07 Feb 2025 12:34 PM (IST)

    कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई घिनौनी घटना के बाद दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। ममता बनर्जी सरकार ने इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया था और दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की थी। अब हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के इस आवेदन को खारिज कर दिया है। हाई कोर्ट ने कहा कि सीबीआई कर सकती है आवेदन।

    Hero Image
    आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (फोटो सोर्स: फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण कोलकाता। आरजी कर अस्पताल में प्रशिक्षु महिला डाक्टर से दरिंदगी की घटना में दोषी करार दिए गए कोलकाता पुलिस के सिविक वालंटियर संजय राय को फांसी की सजा दिलाने के लिए बंगाल सरकार की ओर से किए गए आवेदन को कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई ही कर सकती है आवेदन- हाई कोर्ट

    न्यायमूर्ति देवांशु बसाक व न्यायमूर्ति मोहम्मद शब्बर रशीदी की खंडपीठ ने कहा कि राज्य सरकार को उच्चतम सजा के लिए मामला करने का अधिकार नहीं है। खंडपीठ ने आगे कहा कि मामले की जांच कर रही सीबीआई ही एकमात्र इस बाबत मामला कर सकती है।

    'फास्ट-ट्रैक कोर्ट में होना चाहिए ट्रायल, लेकिन...', RG कर संदीप घोष भ्रष्टाचार मामले में हाई कोर्ट की बड़ी टिप्पणी

    राज्य सरकार के आवेदन पर सीबीआई ने उठाए सवाल

    मालूम हो कि सियालदह कोर्ट ने संजय राय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने फैसले पर असंतोष जताया था। राज्य सरकार ने इसके खिलाफ हाई कोर्ट का रूख किया था।

    आवेदन पर सुनवाई के दौरान सीबीआई के अधिवक्ता ने सवाल किया कि इस मामले से सीधे तौर पर जुड़े तीन पक्षकारों मृतका का परिवार, सीबीआई व दोषी की ओर से हाई कोर्ट का रुख नहीं करने पर राज्य सरकार कैसे आवेदन कर सकती है?

    फांसी की सजा के खिलाफ हैं मृतका के माता-पिता

    मालूम हो कि राज्य सरकार व सीबीआई दोषी के लिए फांसी की सजा चाहती हैं,हालांकि मृतका के माता-पिता ऐसा नहीं चाहते। उनका मानना है कि संजय राय को फांसी पर चढ़ा दिए जाने से अन्य दोषियों का पता नहीं चल पाएगा।

    छुट्टी नहीं मिली तो सहकर्मियों पर कर दिया हमला, चाकू लेकर सड़क पर घूमता रहा सरकारी कर्मचारी