RG Kar Case: 'सबूतों से छेड़छाड़ में सीएम ममता भी हो सकती हैं शामिल', पीड़िता के पिता के गंभीर आरोप; मांगे 54 सवालों के जवाब
आरजीकर मामले में मुख्य आरोपी को उम्र कैद की सजा हो चुकी है। इसके बाद पीड़िता के माता पिता अब आगे की जांच के लिए कोर्ट पहुंचे हैं। इस बीच पीड़िता के पिता ने एक गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता के पिता ने सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सबूतों से छेड़छाड़ में सीएम भी शामिल हो सकती हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त, 2024 को दरिंदगी की शिकार हुई प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के पिता ने कलकत्ता हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने 54 सवालों के जवाब मांगे हैं।
सोमवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि इन सवालों के जवाब मिलने के बाद उनकी बेटी को सही न्याय मिल सकेगा।
पीड़िता के पिता ने सीएम पर भी लगाए आरोप
पीड़िता के पिता ने संदेह व्यक्त किया कि सुबूतों से छेड़छाड़ में कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हो सकतीं हैं।
पीडि़ता के पिता ने सवाल उठाया है कि उनकी बेटी ने घटना से पहले आनलाइन जो खाना मंगवाया था, वह जहरीला भी हो सकता है, क्योंकि उसके डिब्बे गायब पाए गए थे। सुबूत मिटाने के लिए शायद डिब्बों को गायब कर दिया गया होगा।
जांच की रिपोर्ट नहीं आई सामने
उन्होंने कहा कि पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है। यह संभवत: मामले में कोई गड़बड़ी छिपाने की कोशिश हो सकती है। पीड़िता के पिता ने सवाल उठाया कि मामले की जांच में सीबीआई ने अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया।
मुख्य आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा
पीड़िता के पिता का कहना है कि यह लड़ाई उनकी बेटी के लिए और उनके परिवार के लिए जारी रहेगी। बता दें कि इस घटना में एकमात्र दोषी सिविक वालेंटियर संजय राय को सियालदह कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।