Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरजी कर कांड: सुप्रीम कोर्ट जाएगा पीड़िता का परिवार, कहा- नए सिरे से नहीं, बल्कि...

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 11:30 PM (IST)

    दुष्कर्म व हत्या की शिकार कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की महिला चिकित्सक के माता पिता अब सुप्रीम कोर्ट का रुख करने जा रहे हैं। पीड़िता के माता पिता ने कहा कि वह नए सिरे से नहीं बल्कि आगे की जांच की मांग के लिए सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने निचली अदालत में एक बयान दाखिल किया था।

    Hero Image
    आरजी कर कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएगा पीड़िता का परिवार (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। दुष्कर्म व हत्या की शिकार कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की महिला चिकित्सक के माता-पिता इस बार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि वह नए सिरे से नहीं, बल्कि आगे की जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं। जल्द ही वह याचिका दायर करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इस घटना में मुख्य आरोपित सिविक वालंटियर संजय राय को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पीड़िता के माता-पिता का दावा है कि घटना में एक से अधिक लोग शामिल हैं। उनका पता लगाना होगा। तभी सच्चाई सामने आएगी।

    पीड़िता के माता पिता ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

    पीड़िता के माता-पिता ने पिछले दिनों निचली अदालत सियालदह कोर्ट में 57 पेज का बयान दाखिल किया है। उन्होंने सीधे तौर पर केंद्रीय जांच एजेंसी पर सुबूत मिटाने का आरोप लगाया है। उनके वकील अम‌र्त्य दे ने दावा किया है कि सीसीटीवी फुटेज में जो परिस्थितिजन्य साक्ष्य दिख रहे हैं, उसमें किसी एक व्यक्ति द्वारा ऐसा करना संभव नहीं है। इसके पीछे कई और लोग शामिल हैं।

    घटना में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका

    वहीं, इस घटना के खिलाफ आंदोलन करने वाले जूनियर डाक्टर भी शुरू से घटना में एक अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका जता रहे हैं। बता दें कि पिछले साल नौ अगस्त को अस्पताल के सेमिनार कक्ष से पीडि़ता का शव बरामद हुआ था। कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ घटना की जांच कर रही है।

    संदेशखाली की महिला ने किया हाई कोर्ट का रूख

    बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई एक महिला ने मामले की पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट का रूख किया है। मामले पर जल्द सुनवाई होने की संभावना है। उक्त महिला ने राज्य में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय ब्लाक अध्यक्ष दिलीप मंडल समेत तीन लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पिछले साल मई में उनके साथ दरिंदगी हुई थी।

    यह भी पढ़ें:

     HMPV Virus: 'हल्का बुखार होने पर भी डराया जा रहा', वायरस के बढ़ते मामलों के बीच ममता बनर्जी ने ऐसा क्यों कहा?

    बेंगलुरु मेट्रो को मिली देश की पहली चालक रहित ट्रेन, 18KM मार्ग पर रोजाना दौड़ेगी; जानिए क्यों है ये खास