'कांग्रेस का वोट काटने के लिए भाजपा से पैसे लेते हैं ओवैसी...', अधीर रंजन चौधरी ने AIMIM प्रमुख को वोट कटवा करार दिया
संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता ने दावा किया कि असदुद्दीन औवेसी उस पार्टी के नेता हैं जिस पर भाजपा को भरोसा है। अपने गृह व संसदीय जिला मुर्शिदाबाद में चौधरी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी भाजपा से पैसे लेते हैं ताकि वह कांग्रेस के वोट को डाइवर्ट कर सकें। यह हर कोई जानता है। तेलंगाना में बदलाव का माहौल है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ओवैसी द्वारा तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी को आरएसएस का कठपुतली कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष और लोकसभा में संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को वोट कटवा करार दिया। साथ ही कहा कि वे कांग्रेस का वोट काटने के लिए भाजपा से पैसे लेते हैं।
संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता ने दावा किया कि असदुद्दीन औवेसी उस पार्टी के नेता हैं जिस पर भाजपा को भरोसा है। अपने गृह व संसदीय जिला मुर्शिदाबाद में चौधरी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी भाजपा से पैसे लेते हैं ताकि वह कांग्रेस के वोट को डाइवर्ट कर सकें। यह हर कोई जानता है। तेलंगाना में बदलाव का माहौल है। अधीर ने कहा कि पूरा देश जानता है कि वह भाजपा से रुपये लेते हैं।
'भाजपा को अपने अंदर के भ्रष्टाचार की गंध को सूंघना चाहिए'
उन्होंने मंगलवार को मुर्शिदाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा उन्हें भुगतान करती है ताकि वे कांग्रेस के वोट काट सकें और इसे (चुनावी मुकाबला) अपने लिए आसान बना सकें। अधीर ने कहा कि 'भ्रष्टाचार के खिलाफ युद्ध' घोषित करने का दावा करने वाली भाजपा को पहले अपने अंदर झांकना चाहिए और अपने अंदर के भ्रष्टाचार की गंध को सूंघना चाहिए।
ममता पर भी साधा निशाना
जेल में बंद बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के इलाज के अनुरोध के बारे में अधीर ने कहा कि सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल (एसएसकेएम) अस्पताल को ऐसे मंत्रियों के इलाज के लिए 'दीदी(ममता बनर्जी) के चोरों के लिए सेवा' नाम से एक बार्ड स्थापित करना चाहिए। ज्योतिप्रिय को जेल में कुछ शुरुआती समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, लेकिन समय के साथ वह सीख जाएंगे कि वहां कैसे रहना है। पार्थ चट्टोपाध्याय (जेल में बंद एक और टीएमसी के पूर्व मंत्री) ने अब सीख लिया है। एसएसकेएम उनके लिए एक पांच सितारा होटल है। यह चोरों की शरणस्थली बन गया है।
तृणमूलस नेता की हत्या पर बोले अधीर रंजन
जयनगर में स्थानीय तृणमूलस नेता की हत्या के बाद हुई हत्या पर अधीर ने कहा कि 24 घंटे बीत चुके हैं और हम अभी भी नहीं जानते कि हत्यारा कौन है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है लेकिन हमें इस बारे में कुछ नहीं पता है। इसमें इतना गोपनीय क्या है? क्या पुलिस को नहीं पता कि हत्यारा कौन है? अधीर ने कहा कि पुलिस उस व्यक्ति के बारे में कुछ क्यों नहीं कह रही है जिसे पीट-पीटकर मार डाला गया। इसका कोई जवाब नहीं है। इस हत्या से तृणमूल कांग्रेस के अंदर से ही किसी का हाथ है। आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू करने के लिए उन्हें पांच किलोमीटर दूर जला दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।