Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में और भी नेताओं के सगे-संबंधियों के आए नाम

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 06:45 PM (IST)

    बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में और भी नेताओं के सगे-संबंधियों के नाम सामने आए हैं। समीक्षा में पता चला है कि सूची में नदिया जिला परिषद की सभाधिपति रिक्ता कुंडु की बहन मुक्ति कुंडु के भी नाम शामिल हैं।

    Hero Image
    बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में और भी नेताओं के सगे-संबंधियों के आए नाम

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो: बंगाल में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची में और भी नेताओं के सगे-संबंधियों के नाम सामने आए हैं। समीक्षा में पता चला है कि सूची में नदिया जिला परिषद की सभाधिपति रिक्ता कुंडु की बहन मुक्ति कुंडु और बांकुड़ा जिले के सोनामुखी से भाजपा विधायक दिवाकर घरामी की पत्नी प्रतिमा घरामी के भी नाम शामिल हैं। राज्य प्रशासन ने उनके नामो को सूची से हटाने की कवायद शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाभार्थी के नाम की सूची में नेताओं के रिश्तेदारों के नाम

    इससे पहले भी लाभार्थी के नाम की सूची में कई नेताओं के नाम सामने आ चुके हैं। बता दें कि बर्धमान जिला खंडघोष इलाके की शांकारी-1 पंचायत के उप प्रधान जहांगीर शेख व उनके परिवार के चार सदस्यों के नाम सामने आए थे। गौर करने वाली बात यह है कि जहांगीर शेख का अपना चा मंजिला मकान है। जिला प्रशासन ने उन सभी के नाम सूची से हटा दिए हैं, हालांकि सवाल यह उठ रहा है कि इतने सारे लोगों के नाम गलत तरीके से सूची में शामिल कैसे हुए?

    राज्य प्रशासन सूची से नामों की कर रही है छंटनी

    दूसरी तरफ राज्य प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन जिलों में योजना के मुआयने के बाद लाभार्थियों की सूची से 15 प्रतिशत लोगों के नाम हटाए जाएंगे, वहां पूरी सूची की फिर से समीक्षा की जाएगी। बता दें बंगाल में योजना का मुआयना करने जा रहीं आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर हमले भी हो रहे हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से बंगाल में इस योजना के लिए 832 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिनसे 11 लाख आवासों का निर्माण किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: West Bengal News: कोलकाता में नहर किनारे टूट कर गिरा मकान, निवासियों में दहशत

    यहभी पढ़ें:  शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम में भगदड़ मामले में FIR दर्ज करने की याचिका खारिज, SC ने कहा - हाईकोर्ट जाएं