Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal News: कोलकाता में नहर किनारे टूट कर गिरा मकान, निवासियों में दहशत

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 15 Dec 2022 05:56 PM (IST)

    कोलकाता में ईस्ट वेस्ट मेट्रो के काम की वजह से इमारतों में दरार पड़ने का सिलसिला चलता आ रहा है। बागुईहाटी अर्जुनपुर इलाके में नहर की मरम्मत के दौरान मकानों में दरार पड़ने की वजह से एक मकान टूट कर गिर पड़ा है l

    Hero Image
    West Bengal News: कोलकाता में नहर किनारे टूट कर गिरा मकान, निवासियों में दहशत

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता: कोलकाता में ईस्ट वेस्ट मेट्रो के काम की वजह से इमारतों में दरार पड़ने का सिलसिला चलता आ रहा है। इस बीच दक्षिण दमदम नगरपालिका क्षेत्र के बागुईहाटी अर्जुनपुर इलाके में नहर की मरम्मत के दौरान मकानों में दरार पड़ने की वजह से एक मकान टूट कर गिर पड़ा है। इसे लेकर स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहर किनारे अचानक टूट कर गिरा मकान

    सूत्रों ने बताया है कि गुरुवार तड़के 3:00 बजे के करीब 26 नंबर वार्ड के तरुण पली इलाके में नहर किनारे एक मकान अचानक टूट कर गिर पड़ा। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन खबर है कि इसमें काफी नुकसान हुआ है। यहां कई दिनों से नगरपालिका की ओर से नहर की मरम्मत का काम चल रहा है। इसकी वजह से कई इमारतों में दरार भी पड़ी है।

    मकान गिरने से दहशत में लोग

    नगरपालिका की ओर से नहर की मरम्मत के चल रहे काम के बीच एक मकान के टूट कर गिर जाने की वजह से स्थानीय लोगों ने नगर निगम से मरम्मत काम रोकने की मांग की है। लोगों का कहना था कि मकान के गिरने से इलाके में रहने वाले लोग दहशत में आ गए हैं। हालांकि मेट्रो के काम की वजह से दरार पड़ने पर जिस तरह से राज्य सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों ने प्रतिक्रिया दी थी वैसी सजगता यहां नहीं दिख रही है।

    यह भी पढ़ें: ललन शेख मौत मामला: हाईकोर्ट ने CBI को दिया निर्देश, कोर्ट में पेश करे मौत की जांच रिपोर्ट

    यह भी पढ़ें:  Siliguri: जान की कीमत मजह 10 रुपए!, दोस्त ने नशा करने के लिए मांगे पैसे तो मिली मौत