West Bengal News: कोलकाता में नहर किनारे टूट कर गिरा मकान, निवासियों में दहशत
कोलकाता में ईस्ट वेस्ट मेट्रो के काम की वजह से इमारतों में दरार पड़ने का सिलसिला चलता आ रहा है। बागुईहाटी अर्जुनपुर इलाके में नहर की मरम्मत के दौरान मकानों में दरार पड़ने की वजह से एक मकान टूट कर गिर पड़ा है l

राज्य ब्यूरो, कोलकाता: कोलकाता में ईस्ट वेस्ट मेट्रो के काम की वजह से इमारतों में दरार पड़ने का सिलसिला चलता आ रहा है। इस बीच दक्षिण दमदम नगरपालिका क्षेत्र के बागुईहाटी अर्जुनपुर इलाके में नहर की मरम्मत के दौरान मकानों में दरार पड़ने की वजह से एक मकान टूट कर गिर पड़ा है। इसे लेकर स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।
नहर किनारे अचानक टूट कर गिरा मकान
सूत्रों ने बताया है कि गुरुवार तड़के 3:00 बजे के करीब 26 नंबर वार्ड के तरुण पली इलाके में नहर किनारे एक मकान अचानक टूट कर गिर पड़ा। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन खबर है कि इसमें काफी नुकसान हुआ है। यहां कई दिनों से नगरपालिका की ओर से नहर की मरम्मत का काम चल रहा है। इसकी वजह से कई इमारतों में दरार भी पड़ी है।
मकान गिरने से दहशत में लोग
नगरपालिका की ओर से नहर की मरम्मत के चल रहे काम के बीच एक मकान के टूट कर गिर जाने की वजह से स्थानीय लोगों ने नगर निगम से मरम्मत काम रोकने की मांग की है। लोगों का कहना था कि मकान के गिरने से इलाके में रहने वाले लोग दहशत में आ गए हैं। हालांकि मेट्रो के काम की वजह से दरार पड़ने पर जिस तरह से राज्य सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों ने प्रतिक्रिया दी थी वैसी सजगता यहां नहीं दिख रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।