Siliguri: जान की कीमत मजह 10 रुपए!, दोस्त ने नशा करने के लिए मांगे पैसे तो मिली मौत
Siliguri Crime News रामप्रसाद साहा ने अपने दोस्स सुब्रत से नशा करने के लिए 10 रुपए मांगे। सुब्रत ने पैसे देने से मना कर दिया। झगड़ा शुरू हुआ तो सुब्रत ने पत्थर से कुचलकर साहा की हत्या कर दी। रामप्रसाद की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया।

सिलीगुड़ी, पीटीआई। Murder Over Rs 10: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी (Siliguri) में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। यहां 20 साल के एक शख्स को उसके दोस्त ने कथित तौर पर पत्थर से कुचल कर मार डाला। पुलिस ने मामले को जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक रामप्रसाद साहा (Ramprasad Saha) का शव बैकुंठपुर के जंगल में मिला। पुलिस की तरफ से ये भी बताया गया कि साहा नशा करने का आदी था और नियमित रूप से जंगल जाता था।
ऐसे शुरू हुआ विवाद
पुलिस ने बताया कि, सोमवार को साहा अपने दोस्तों सुब्रत दास (22) और अजय रॉय (24) के साथ जंगल गया था और ये सभी नशे के आदी हैं। नशे की हालत में साहा को पता चला कि उसके पास पैसे नहीं हैं। इस दौरान उसने अपने दोस्स सुब्रत से और ड्रग्स (नशीली चीज) खरीदने के लिए 10 रुपए मांगे। सुब्रत ने पैसे देने से मना कर दिया जिसके बाद इनके बीच कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी के बीच विवाद बढ़ गया और फिर मारपीट के दौरान सुब्रत ने पत्थर से कुचलकर रामप्रसाद साहा की हत्या कर दी।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने बताया कि, सिलीगुड़ी मेट्रो पुलिस की असीघर चौकी के अधिकारियों ने बुधवार रात सुब्रत और अजय को गिरफ्तार किया, जिसके बाद मामला सुलझा। पुलिस ने कहा कि वो पूरे मामले में अजय की भूमिका की जांच कर रही है। फिलहाल, रामप्रसाद की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।