शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम में भगदड़ मामले में FIR दर्ज करने की याचिका खारिज, SC ने कहा - हाईकोर्ट जाएं
पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़ होने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार याचिका वापस ले।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़ होने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है। इस मामले को लेकर कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार याचिका वापस ले। वहीं SC ने पश्चिम बंगाल सरकार को उचित दिशा-निर्देशों के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट जाने की छूट भी दी है।
मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ को राज्य सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता ए एम सिंघवी ने बताया कि वह मामले में प्राथमिकी दर्ज करने पर "पूर्ण" रोक लगाने वाले उच्च न्यायालय के आदेश में संशोधन की मांग कर रहे थे।
सिंघवी ने कहा कि आदेश पारित करने वाले उच्च न्यायालय के न्यायाधीश उपलब्ध नहीं थे और इसलिए शीर्ष अदालत में आदेश में संशोधन के लिए अपील दायर की गई है।
"इस स्तर पर" याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए, पीठ ने राज्य सरकार से अपनी संशोधन याचिका के साथ कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को स्थानांतरित करने के लिए कहा है। इसके चलते राज्य सरकार को अपनी याचिका वापस लेनी पड़ी।
हादसे में तीन की मौत व चार घायल
जानकारी के अनुसार कंबल वितरण के दौरान भगदड़ मच गई थी। भगदड़ में कई महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गई थी। जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया था। जिसके बाद 3 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में एक की पहचान चांदमुनि देवी (50 ) आरके डंगाल के रूप में हुई है और एक 55 वर्षीय महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। वहीं एचएलजी अस्पताल में प्रीति कुमारी (10 साल) की मौत हो गई, वह आरके डंगाल निवासी हैं।
घटना के बाद नेताओं ने जताया शोक
घटना के बाद घायलों के साथ भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता, टीएमसी के धनरंजन सिंह आदि जिला अस्पताल पहुंचे थे। घटना के बाद मौके पर सन्नाटा छाया हुआ था। अस्पताल में जो लोग पहुंचे थे, उन्होंने भी कुछ नहीं बताया। जानकारी मिलने पर टीएमसी नेता वी. शिवदासन दासू, अभिजीत घटक भी आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचे थे।
घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती
शिवदासन दासू ने कहा बहुत ही दुखद हादसा हुआ है। फिलहाल राहत कार्य पर जोर दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन मामले पर नजर बनाए हुए हैं, घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए कहा गया है। घटना के पश्चात डीसीपी सेंट्रल डा. एसएस कुलदीप भी अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।