Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asansol News: आसनसोल के आरके डंगाल में कंबल वितरण में भगदड़; तीन लोगों की मौत, चार घायल

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Wed, 14 Dec 2022 10:22 PM (IST)

    आसनसोल के आरके डंगाल में बुधवार शाम को कंबल वितरण के दौरान भगदड़ होने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 27 के आरके डंगाल में शिवचर्चा और कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सांकेतिक तस्वीर

    Hero Image
    आसनसोल के आरके डंगाल में कंबल वितरण में भगदड़; तीन लोगों की मौत, चार घायल

    जागरण संवाददाता, आसनसोल। आसनसोल के आरके डंगाल में बुधवार शाम को कंबल वितरण के दौरान भगदड़ होने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। बता दें कि आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 27 के आरके डंगाल में शिवचर्चा और कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में तीन की मौत व चार घायल

    जानकारी के अनुसार, कंबल वितरण के दौरान भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गई। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां दो की मौत हो गई। मृतकों में एक की पहचान चांदमुनि देवी (50 ) आरके डंगाल के रूप में हुई है तथा एक 55 वर्षीय महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। वहीं एचएलजी अस्पताल में प्रीति कुमारी 10 साल की मौत हो गई, वह आरके डंगाल निवासी है।

    घटना के बाद नेताओं ने जताया शोक

    घटना के बाद घायलों के साथ भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता, टीएमसी के धनरंजन सिंह आदि जिला अस्पताल में पहुंचे। घटना के बाद मौके पर सन्नाटा छाया है। अस्पताल में जो लोग पहुंचे है, वह भी कुछ नहीं बता रहे हैं। जानकारी मिलने पर टीएमसी नेता वी. शिवदासन दासू, अभिजीत घटक आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचे।

    घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

    शिवदासन दासू ने कहा बहुत ही दुखद हादसा हुआ है। फिलहाल राहत कार्य पर जोर दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन मामले पर नजर बनाए हुए हैं, घायलों को बेहतर इलाज देने के लिए कहा गया है। घटना के पश्चात डीसीपी सेंट्रल डा. एसएस कुलदीप भी अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की।

    ये भी पढ़ें: फ्यूजन से ऊर्जा मिलने का पहली बार सफल प्रयोग, पर इससे बिजली बनने में लगेंगे कई साल

    ये भी पढ़ें: Fact Check: अवैध कब्जे गिराने की कार्रवाई के दौरान छत पर चढ़े बुजुर्ग का यह वीडियो हरियाणा का है, पंजाब का नहीं