शख्स ने बंगाल के डीजीपी का फेसबुक पर बनाया फर्जी प्रोफाइल, साईबर क्राइम की टीम ने राजस्थान से किया गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर से एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शख्स ने बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज मालवीय का फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाया था। गिरफ्तारी के बाद उसे एक कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि डीजीपी के सहायक ने क्राइम थाने में इसकी शिकायत की थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज मालवीय का फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर से एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। उसका नाम गणेश लाल (29) है।
पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को उसे कोलकाता लाकर यहां बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 17 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
निजी सहायक ने दर्ज कराई थी शिकायत
पुलिस के अनुसार, डीजीपी का फर्जी प्रोफाइल बनाने का पता चलने पर मालवीय के निजी सहायक ने कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत की थी।
आरोपी नहीं हो पाया कामयाब
आरोप है कि युवक ने डीजीपी का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उनके कई परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। शिकायत मिलते ही पुलिस ने सबसे पहले उस फर्जी फेसबुक प्रोफाइल को डिलीट कर दिया। जिसके कारण किसी व्यक्ति को चूना लगाने में आरोपित असफल रहा।
राजस्थान के उदयपुर से आरोपी गिरफ्तार
मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि फर्जी प्रोफाइल बनाने वाला राजस्थान में रहता है। इसके बाद लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की एक टीम उदयपुर गई और स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसने डीजीपी जैसे शीर्ष अधिकारी का फर्जी प्रोफाइल क्यों बनाया और इसके पीछे क्या मकसद था, पुलिस इन तमाम पहलुओं के बारे में उससे पूछताछ कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।