Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शख्स ने बंगाल के डीजीपी का फेसबुक पर बनाया फर्जी प्रोफाइल, साईबर क्राइम की टीम ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 05:50 PM (IST)

    कोलकाता पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर से एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शख्स ने बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज मालवीय का फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाया था। गिरफ्तारी के बाद उसे एक कोर्ट में पेश किया गया। बता दें कि डीजीपी के सहायक ने क्राइम थाने में इसकी शिकायत की थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

    Hero Image
    बंगाल के डीजीपी का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने वाला राजस्थान से गिरफ्तार। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज मालवीय का फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर से एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। उसका नाम गणेश लाल (29) है।

    पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपी

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर बुधवार को उसे कोलकाता लाकर यहां बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 17 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः 'मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है...', TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने स्कूल नौकरी घोटाले की जांच में सहयोग की बात कबूली

    निजी सहायक ने दर्ज कराई थी शिकायत

    पुलिस के अनुसार, डीजीपी का फर्जी प्रोफाइल बनाने का पता चलने पर मालवीय के निजी सहायक ने कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत की थी।

    आरोपी नहीं हो पाया कामयाब

    आरोप है कि युवक ने डीजीपी का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उनके कई परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। शिकायत मिलते ही पुलिस ने सबसे पहले उस फर्जी फेसबुक प्रोफाइल को डिलीट कर दिया। जिसके कारण किसी व्यक्ति को चूना लगाने में आरोपित असफल रहा।

    यह भी पढ़ेंः Bengal School Jobs Scam: स्कूल नौकरी घोटाला मामले में ED दफ्तर पहुंचे अभिषेक बनर्जी, टीएमसी नेता से हो रही पूछताछ

    राजस्थान के उदयपुर से आरोपी गिरफ्तार

    मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि फर्जी प्रोफाइल बनाने वाला राजस्थान में रहता है। इसके बाद लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की एक टीम उदयपुर गई और स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसने डीजीपी जैसे शीर्ष अधिकारी का फर्जी प्रोफाइल क्यों बनाया और इसके पीछे क्या मकसद था, पुलिस इन तमाम पहलुओं के बारे में उससे पूछताछ कर रही है।