Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal School Jobs Scam: स्कूल नौकरी घोटाला मामले में ED दफ्तर पहुंचे अभिषेक बनर्जी, टीएमसी नेता से हो रही पूछताछ

    By Jagran NewsEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Thu, 09 Nov 2023 11:57 AM (IST)

    तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी कथित बंगाल स्कूल नौकरी घोटाला मामले में गुरुवार को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे। स्कूल नौकरी घोटाला मामले में तृणमूल नेता को मंगलवार को ईडी ने समन भेजा था। हालांकि मंगलवार को उनका जन्मदिन भी था। बनर्जी गुरुवार को कोलकाता स्थित ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए अधिकारियों के सामने पेश हुए।

    Hero Image
    टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी बंगाल स्कूल नौकरी घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे हैं।

    एएनआई, कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी कथित बंगाल स्कूल नौकरी घोटाला मामले में गुरुवार को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे। स्कूल नौकरी घोटाला मामले में तृणमूल नेता को मंगलवार को ईडी ने समन भेजा था। हालांकि, मंगलवार को उनका जन्मदिन भी था। बनर्जी गुरुवार को कोलकाता स्थित ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए अधिकारियों के सामने पेश हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशि पांजा से भी होगी पूछताछ

    पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री और टीएमसी प्रवक्ता शशि पांजा ने कहा कि बनर्जी गुरुवार को ईडी के सामने पेश होंगी और उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव "प्रतिशोध की राजनीति" का शिकार हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा अगले साल की शुरुआत में महत्वपूर्ण चुनाव से पहले नेताओं को ''परेशान'' करने के लिए ऐसी प्रतिशोध की राजनीति करती है।

    यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा, गोली लगे दो शव किए गए बरामद; अब तक 180 लोगों की मौत

    'दिक्कत है तो टीएमसी कोर्ट का दरवाजा खटखटाए'

    प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शमिक लाहिड़ी ने कहा कि पार्टी प्रतिशोध की राजनीति में विश्वास नहीं करती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा समन कोर्ट की निगरानी में हो रहा है और अगर टीएमसी को कोई दिक्कत है तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है। ईडी ने इससे पहले बनर्जी को 9 अक्टूबर को उसके सामने पेश होने के लिए बुलाया था, जब वह राज्य को देय केंद्रीय धनराशि तत्काल जारी करने की मांग करते हुए नई दिल्ली में टीएमसी की विरोध रैली में भाग लेने के लिए 3 अक्टूबर के समन में शामिल नहीं हुए थे।

    13 सितंबर को शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने बनर्जी से लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी, तब उन्होंने दावा किया था कि पूछताछ उन्हें 'इंडिया' बैठक में भाग लेने से रोकने का एक प्रयास था और महत्वपूर्ण भूमिका का एक प्रमाण था। टीएमसी विपक्षी एकता बनाने में भूमिका निभाती है।

    यह भी पढ़ें: Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में लगातार भारी बारिश से हुए बाढ़ जैसे हालात, कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित