संदेशखाली हिंसा के बीच ममता सरकार ने पुलिस अधिकारियों के किए तबादले, बारासात रेंज के नए DIG होंगे भास्कर मुखर्जी
संदेशखाली में हिंसा और हंगामे के बीच ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार ने पुलिस अफसरों के तबादले किए। बारासात रेंज के डीआईजी आईपीएस सुमित कुमार को हटा दिया गया है। उन्हें डीआईजी सुरक्षा के पद पर भेज दिया गया है। वहीं आईपीएस अफसर सुप्रतिम सरकार राज्य पुलिस के नए एडीजी दक्षिण बंगाल होंगे। सुप्रतिम सरकार एडीजी ट्रैफिक के पद पर थे।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। संदेशखाली में हिंसा, हंगामे के बीच ममता सरकार ने पुलिस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। बारासात रेंज के डीआईजी आईपीएस सुमित कुमार को हटा दिया गया है। उन्हें डीआईजी सुरक्षा के पद पर भेज दिया गया है। अब आईपीएस भास्कर मुखर्जी बारासात रेंज के नए डीआईजी होंगे। हालांकि, राज्य सचिवालय नवान्न की ओर से इसे 'नियमित स्थानांतरण' बताया गया है, परंतु बारासात रेंज में ही संदेशखाली आता है।
वहीं, आईपीएस अफसर सुप्रतिम सरकार राज्य पुलिस के नए एडीजी दक्षिण बंगाल होंगे। सुप्रतिम सरकार एडीजी ट्रैफिक के पद पर थे। कल ही सुप्रतिम सरकार को विशेष जिम्मेदारी के साथ तीन दिनों के लिए संदेशखाली भेजा गया था। इसके अगले दिन शनिवार को इन अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।