Sandeshkhali: संदेशखाली कांड को ममता पर बरसे केंद्रीय मंत्री, बोले- बंगाल सरकार की मदद को गृह मंत्रालय तैयार
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने संदेशखाली कांड की जांच में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री चाहेंगी तो गृह मंत्रालय मदद के लिए तैयार है। वहीं पुलिस ने चौतरफा दबाव के बाद तृणमूल नेता शिबू हाजरा व उत्तम सर्दार के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया। एक महिला की गोपनीय गवाही के आधार पर पुलिस ने यह कदम उठाया।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik) ने संदेशखाली कांड (Sandeshkhali) की जांच में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चाहेंगी तो गृह मंत्रालय उनकी इस पूरे मामले में मदद करने को तैयार है।
केंद्रीय मंत्री ने क्या कुछ कहा?
केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा,
बंगाल में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद संदेशखाली में जो हुआ, वह बेहद शर्मनाक है। आरोपित तृणमूल नेताओं को पुलिस की पूरी मदद मिल रही है जिसकी वजह से मुख्य आरोपित शाहजहां शेख अब तक फरार है।
क्या है पूरा मामला?
मालूम हो कि राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी की टीम व केंद्रीय बल के जवान संदेशखाली इलाके के तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर छापामारी करने गए थे। इसी दौरान टीम पर हमला हुआ था। उसके बाद से शाहजहां शेख व कई स्थानीय तृणमूल नेता फरार हैं। इसी के बाद संदेशखाली से यौन शोषण किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। अब स्थानीय महिलाओं का आक्रोश भी फूट पड़ा है। उन्होंने तृणमूल नेताओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पिछले दिनों हिंसक प्रदर्शन किया।
'दोषियों का हो एनकाउंटर'
बंगाल युवा कांग्रेस ने संदेशखाली कांड के दोषियों का एनकाउंटर करने की मांग की है। युवा कांग्रेस की ओर से इसके जवाब में शनिवार को कोलकाता में बंगाल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अजहर मल्लिक के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। मल्लिक ने कहा,
जिन्होंने महिलाओं पर इस तरह से अत्याचार किया है, सरकार को उनका एनकाउंटर कर देना चाहिए, भले ही वह किसी भी पार्टी के क्यों न हों।
बाल अधिकार सुरक्षा आयोग की टीम ने किया दौरा
बंगाल बाल अधिकार सुरक्षा आयोग की छह सदस्यीय टीम ने शनिवार को संदेशखाली का दौरा कर वहां के हालात का जायजा लिया। मालूम हो कि संदेशखाली में गत 10 फरवरी को बच्चों पर भी अत्याचार के मामले सामने आए हैं। इससे पहले राज्य महिला आयोग की टीम ने भी संदेशखाली का दौरा किया था।
संदेशखाली के पास पीएम मोदी की सभा चाहती है भाजपा
भाजपा की बंगाल इकाई संदेशखाली के पास आगामी छह मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा चाहती है। पीएम मोदी मार्च के पहले सप्ताह में एक सरकारी कार्यक्रम के लिए राज्य का दौरा कर सकते हैं। भाजपा चाहती है कि प्रधानमंत्री वहां सभा कर संदेशखाली में महिलाओं पर हुए अत्याचार को लेकर जनता को संबोधित करें। पीएम मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 फरवरी को राज्य का दौरा करने वाले हैं।
तृणमूल नेताओं के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज
पुलिस ने चौतरफा दबाव के बाद आखिरकार तृणमूल नेता शिबू हाजरा व उत्तम सर्दार के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। एक महिला की गोपनीय गवाही के आधार पर पुलिस ने यह कदम उठाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।