Sandeshkhali Violence: संदेशखाली में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के समर्थन में उतरे मिथुन, बोले- आवाज दबाई नहीं जानी चाहिए
जाने-माने अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने संदेशखाली में स्थानीय तृणमूल नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का शुक्रवार को खुलकर समर्थन किया। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि महिलाओं के साथ खिलवाड़ अकल्पनीय है। राजनीतिक लड़ाई अपनी जगह है लेकिन इस मामले में सभी को राजनीति से ऊपर उठकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि महिलाओं के साथ भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। जाने-माने अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने संदेशखाली में स्थानीय तृणमूल नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का शुक्रवार को खुलकर समर्थन किया। संदेशखाली जाते वक्त पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में घायल हुए बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार को अस्पताल जाकर देखने के बाद निकलते वक्त पत्रकारों से बातचीत में मिथुन ने कहा, 'संदेशखाली में सच्चाई का विस्फोट हुआ है। वहां की महिलाओं के साथ जिस तरह का व्यवहार हुआ है व जिस तरह से उनका व्यवहार किया गया है, इससे घृणित कार्य और कुछ नहीं हो सकता।
महिलाओं के साथ खिलवाड़ अकल्पनीयः मिथुन
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि महिलाओं के साथ खिलवाड़ अकल्पनीय है। राजनीतिक लड़ाई अपनी जगह है लेकिन इस मामले में सभी को राजनीति से ऊपर उठकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि महिलाओं के साथ भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। जो महिलाएं अपने सम्मान के लिए आगे आई हैं, उनकी आवाज को दबाया नहीं जाना चाहिए।
मिथुन ने टीएमसी सुप्रीमो पर किया हमला
मिथुन ने मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा ईडी की टीम पर हमले के मास्टरमाइंड शेख शाहजहां का समर्थन करने पर प्रश्न उठाते हुए कहा, सच्चाई कभी भी सामने आ सकती है, जिसे संभाला नहीं जा सकेगा इसलिए शाहजहां को बचाने की कोशिश की जा रही है।
केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर क्या बोले मिथुन?
मिथुन ने संदेशखाली की घटना के पीछे भाजपा व आरएसएस का हाथ होने के तृणमूल के आरोप को भी खारिज किया। बंगाल में विभिन्न जगहों पर ईडी की छापामारी पर भाजपा नेता ने कहा, ईडी अपना काम कर रही है। यह गलत धारणा है कि भाजपा ईडी-सीबीआइ को नियंत्रित कर रही है। दोनों स्वतंत्र संस्था हैं।
टीएमसी नेता ने मिथुन पर किया पलटवार
मिथुन के बयान पर तृणमूल के राज्य महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मिथुन नारी उत्पीड़न के बारे में इतनी बातें कर रहे हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपकी पत्नी और बेटे के खिलाफ कौन सा आपराधिक मामला चल रहा है? आपके घर में क्या होता है? आपसे क्या इस बारे में सुनने को मिलेगा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।