Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ममता बनर्जी नमक हराम की राजनीति करती हैं', कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का TMC सुप्रीमो पर कटाक्ष

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 05:47 PM (IST)

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा सीएम ममता को राजनीति का नमक हराम भी बता दिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं ये बात गलत भाषा में नहीं कर रहा हूं। कांग्रेस नेता अधीर रंजन टीएमसी सुप्रीमों के धुर विरोधी रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने सीएम ममता पर कई बार निशाना साधा है।

    Hero Image
    ममता बनर्जी 'नमक हराम' की राजनीति करती हैं, बोले अधीर रंजन। (फाइल फोटो पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, जागरण। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता का कहना है कि ममता बंगाल की राजनीति में नमक हराम का ज्वलंत उदाहरण हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, अधीर चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस की कृपा से 2011 में बंगाल में तृणमूल सरकार बनी जिसे 'नमक हराम' कहते हैं। कोई ऐसा व्यक्ति जो निजी लाभ के लिए किसी स्थिति का फायदा उठाता है, लेकिन बाद में उन लोगों को छोड़ देता है जिन्होंने उनकी मदद की थी। इसे हम 'नमक हराम गिरी' कहते हैं।

    सीएम ममता पर बरसे कांग्रेस नेता

    कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं ये बात गलत भाषा में नहीं कर रहा हूं; मैं ये बात शुद्ध भाषा में कह रहा हूं। ममता बनर्जी बंगाली राजनीति में 'नमक हराम' का एक ज्वलंत उदाहरण हैं। 2011 में सोनिया गांधी की मंजूरी और प्रणब मुखर्जी जैसे बड़े व्यक्ति के समर्थन के बिना, वह सत्ता में नहीं आ सकती थीं। अधीर रंजन ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें वह सीट दी जो वह चाहती थीं क्योंकि हम उन्हें सत्ता में लाना चाहते थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'नमक हराम' की राजनीति करती हैं।

    ममता के धुर विरोधी रहे हैं अधीर

    बता दें कि अधीर हमेशा से ममता के धुर विरोध रहे हैं और वह अक्सर ही उन पर तीखा हमला करते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि मुझे सीएम ममता पर भरोसा नहीं है। वह गठबंधन छोड़कर भागी थीं। उन्होंने गठबंधन तोड़ा था।

    यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने भाजपा पर बंगाल में वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाया, फिर दिया 'खेला होबे' का नारा

    यह भी पढ़ें: 'काट दें गला, फिर भी भाजपा में नहीं जाऊंगा...', BJP में शामिल होने के दावे को अभिषेक बनर्जी ने किया खारिज